न्यूजीलैंड ने घरेलू शेड्यूल का किया ऐलान, आईपीएल 2025 के दौरान पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

न्यूजीलैंड ने घरेलू शेड्यूल का किया ऐलान, आईपीएल 2025 के दौरान पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

2 months ago | 23 Views

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार को 2024-25 के घरेलू सत्र के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि कर दी है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी। आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार न्यूजीलैंड नवंबर में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ सीजन की शुरुआत करेगा, उसके बाद श्रीलंका और फिर पाकिस्तान के खिलाफ अप्रैल तक मुकाबला खेलेगा। 

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज 28 नवंबर को क्राइस्टचर्च में शुरू होगी, इसके बाद न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ एक सीमित ओवरों की सीरीज और मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ आठ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है। टीम पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के साथ ट्राई-सीरीज भी खेलेगी। 

न्यूजीलैंड मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में पांच टी20 और तीन वनडे के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगा। इन मैचों के इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के साथ शेड्यूल के साथ टकराने की संभावना है। 

अमित मिश्रा ने खोल दी पोल, कहा- गंभीर के एक इशारे पर भड़के कोहली ने जमकर दी गाली, बताया क्यों सचिन को मिलती है इज्जत?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का कार्यक्रम:
इंग्लैंड (टेस्ट सीरीज):
पहला टेस्ट: 28 नवंबर-2 दिसंबर, क्राइस्टचर्च
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, वेलिंगटन
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, हैमिल्टन

श्रीलंका (टी20):
पहला टी20: 28 दिसंबर, तौरंगा
दूसरा टी20: 30 दिसंबर, तौरंगा
तीसरा टी20: 2 जनवरी, नेल्सन

श्रीलंका (वनडे):
पहला वनडे: 5 जनवरी, वेलिंगटन
दूसरा वनडे: 8 जनवरी, हैमिल्टन
तीसरा वनडे: 11 जनवरी, ऑकलैंड

पाकिस्तान (टी20):
पहला टी20: 16 मार्च, क्राइस्टचर्च
दूसरा टी20: 18 मार्च, डुनेडिन
तीसरा टी20: 21 मार्च, ऑकलैंड
चौथा टी20: 23 मार्च, टॉरंगा
पांचवां टी20 मैच: 26 मार्च, वेलिंगटन

पाकिस्तान (वनडे) :
पहला वनडे मैच: 29 मार्च, नेपियर
दूसरा वनडे मैच: 2 अप्रैल, हैमिल्टन
तीसरा वनडे मैच: 5 अप्रैल, टॉरंगा।

ये भी पढ़ें: ind vs sl: हार्दिक पांड्या vs सूर्यकुमार यादवः कप्तान के तौर पर किसका रिकॉर्ड है बेहतर? देखें स्टैट्स

#     

trending

View More