हार पर हार...क्या कप्तानी छोड़ने के लिए जोस बटलर हैं तैयार? अपने इरादे किए स्पष्ट

हार पर हार...क्या कप्तानी छोड़ने के लिए जोस बटलर हैं तैयार? अपने इरादे किए स्पष्ट

25 days ago | 5 Views

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही, लेकिन बटलर का कप्तानी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के कप्तान रहे जोस बटलर ने 2023 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप और अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कप्तानी की, लेकिन टीम इस बार तो सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। 2023 के वनडे विश्व कप में टीम सातवें स्थान पर रही थी, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि, जोस बटलर ने साफ कर दिया है कि वे कप्तानी छोड़ने के इमोशनल कॉल को अभी नहीं ले रहे।

सिर्फ आईसीसी इवेंट ही नहीं, बल्कि लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम का संघर्ष लगातार जारी है। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम से जॉनी बेयरेस्टो, मोइन अली, रीस टॉप्ली, सैम करन और क्रिस जॉर्डन जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, लेकिन टीम को परिणाम फिर भी अच्छे नहीं मिले। यहां तक कि इसी साल की शुरुआत से इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी भी ब्रैंडन मैकुलम को सौंप दी गई है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा। हाल ही में टीम भारत से टी20 और वनडे सीरीज भी हारी थी।

जिस तरह की पार्टनरशिप मैकुलम और बेन स्टोक्स की टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल वाले मैजिक के साथ दिखी, वैसा कुछ व्हाइट बॉल क्रिकेट में नहीं दिखा। चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैच हारने से पहले इंग्लैंड को टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ 4-1 से हार मिली थी और वनडे सीरीज में टीम 3-0 से हारी थी। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत टीम ने धमाकेदार अंदाज में 351 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाकर की, लेकिन ये स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया ने चेज कर लिया था। अब वे अफगानिस्तान से भी हार गए। ऐसे में जोस बटलर की कप्तानी पर संदेह हो रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की हार के बाद जोस बटलर ने स्वीकार किया है कि उनको अपने विकल्पों पर फिर से विचार करना होगा। बटलर ने कहा, "हां, मुझे लगता है कि परिणाम स्पष्ट रूप से उस स्तर पर नहीं हैं, जहां उन्हें होना चाहिए और मुझे व्यक्तिगत रूप से सभी संभावनाओं पर विचार करने की आवश्यकता है। और जैसा कि मैंने कहा, जाहिर है, हमें एक टीम के रूप में वापस उस स्तर पर लाने की आवश्यकता है, जहां इंग्लैंड क्रिकेट को व्हाइट बॉल के फॉर्मेट में होना चाहिए। और मुझे लगता है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाना होगा कि क्या मैं समस्या का हिस्सा हूं या मैं समाधान का हिस्सा हूं?"

उन्होंने आगे कप्तानी को लेकर कहा, "मैं अभी यहां कोई इमोशनल डिसीजन नहीं लेने जा रहा। आप (मीडिया) शायद पहले व्यक्ति नहीं हैं, जिनके साथ मैं इस पर चर्चा करूंगा। व्यक्तिगत रूप से यह समझने के लिए थोड़ा समय लेना है कि मुझे क्या सही लगता है। जाहिर है कि शीर्ष पर बैठे लोग इंचार्ज हैं और उनके अपने विचार भी होंगे - इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें टीम को वापस उस स्थिति में लाने की जरूरत है, जहां उसे होना चाहिए - इन टूर्नामेंटों को जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करना।"

जोस बटलर के व्यक्तिगत फॉर्म पर भी सवालिया निशान लगा हुआ है। 2023 विश्व कप के समापन के बाद से, बटलर ने आठ वनडे पारियां खेली हैं, जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 58 रन रहा है, जिसमें उन्होंने 30.57 की औसत से 214 रन बनाए हैं। 2024 टी20 विश्व कप के बाद नौ पारियों में वे 271 रन बना सके हैं, जिनमें औसत 30 के करीब का है और वे दो ही अर्धशतक जड़ सके हैं।

बटलर ने कप्तानी को लेकर आगे कहा, "निश्चित रूप से इसके अपने पल रहे हैं। मुझे पता है कि बहुत से लोगों को लगता है कि कप्तान बनना और इस तरह की चीजें मेरे लिए ठीक नहीं हैं, लेकिन मैं वास्तव में इसका आनंद लेता हूं। मुझे नेतृत्व करना अच्छा लगता है। पहले भी जब मैं कप्तान नहीं था, तो मैं खुद को टीम में एक नेता के रूप में सोचना पसंद करता था, लेकिन परिणाम कठिन होते हैं और कई बार वे भारी पड़ते हैं। जाहिर है, आप एक विजेता टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं और हम पिछले कुछ समय से ऐसा नहीं कर रहे हैं, इसलिए जाहिर है कि इससे कुछ मुश्किल क्षण आते हैं।"

ये भी पढ़ें: AFG vs ENG: आर्चर ने 50 विकेट लेकर रचा नया इतिहास, टूटा एंडरसन का रिकॉर्ड; चहल के क्लब में एंट्री

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जोसबटलर     # इंग्लैंड     # टी20विश्वकप    

trending

View More