सुनील गावस्कर समेत विराट कोहली के आलोचकों पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कसा तंज- लोग उसे भगवान समझते हैं, लेकिन...

सुनील गावस्कर समेत विराट कोहली के आलोचकों पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कसा तंज- लोग उसे भगवान समझते हैं, लेकिन...

4 months ago | 27 Views

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर VIRAT KOHLI के स्ट्राइक रेट और स्पिनरों के खिलाफ उनके खेलने के तरीके की काफी आलोचना हो चुकी है। हर्षा भोगले से लेकर सुनील गावस्कर ने हाल में विराट के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए हैं। इसके अलावा कुछ दिग्गज ऐसा भी कह चुके हैं कि विराट स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी हुई है। विराट कोहली इस सीजन में 500 रन बना चुके हैं और उन्होंने ये रन 147.49 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। विराट कोहली के आलोचकों का जवाब देने का जिम्मा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और स्टार कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने उठाया है। सिद्धू ने विराट को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिससे उनके आलोचकों के मुंह पर ताला लग सकता है।

सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'लोग सोचते हैं कि विराट कोहली भगवान है, वह इंसान है, तो वो इंसान की तरह की खेलता भी है। उनकी आलोचना करने के अलावा हम इस बात पर क्यों ध्यान नहीं देते कि उन्होंने 80 शतक लगाए हैं। यह उनका मजबूत पक्ष है और उनकी कमजोरी तो कुछ है ही नहीं। और अगर आप ध्यान से देखेंगे तो गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उसने स्पिनरों के खिलाफ बैकफुट पर खेला और गेंद को लॉफ्ट किया। आप बताइये कितने लोग ऐसा कर सकते हैं? लेफ्ट आर्म स्पिनर को स्पिन के अगेन्स्ट कितने लोग हिट कर सकते हैं? आप उनसे और क्या कराना चाहते हैं?'

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचनाओं को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, 'मैं आजकल बस स्ट्राइक रेट के बारे में सुनता हूं, लोग कोहली के पीछे पड़े हुए हैं, बॉस 7 से 15 ओवर के बीच में स्लो डाउन होना लाजमी है, स्पिनरों का इकॉनमी रेट, पेसर से कम होता है, क्योंकि वे बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हैं।'

ये भी पढ़ें: csk vs srh 2024: एमएस धोनी के चक्कर में गर्लफ्रेंड से किया ब्रेक-अप, पोस्टर हुआ भयंकर वायरल


trending

View More