नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित को बाहर रखने के फैसले को बताया गलत, वीडियो शेयर करके रखा अपना पक्ष
2 days ago | 5 Views
भारतीय टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखा। रोहित अपने खराब फॉर्म की वजह से किसी मैच से बाहर रहने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। हालांकि कप्तान रोहित के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर्स ने नाराजगी जाहिर की और इसे गलत फैसला बताया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी हैरानी जताई है, उन्होंने मार्क टेलर और अजहरुद्दीन जैसे कप्तानों का उदाहरण देकर समझाया है कि खराब फॉर्म के बावजूद वह कप्तान बने रहे थे।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ''एक कप्तान को बीच में कभी नहीं हटाया जाना चाहिए और ना ही उसे बाहर निकलने का विकल्प दिया जाना चाहिए। इससे गलत संकेत जाता है। मार्क टेलर, अजहरुद्दीन जैसे कप्तानों को खराब फॉर्म के बावजूद एक साल तक कप्तान के रूप में बने देखा है। रोहित प्रबंधन से अधिक सम्मान और विश्वास के हकदार थे।''
नवजोत ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''आप उन्हें ऐसे ही कप्तान नहीं बना देते, लेकिन अगर वह बना है और इस तरह का महान खिलाड़ी, जिसने भारतीय टीम की सेवा की है। फिर चाहे वह अच्छे फॉर्म में हो या खराब, कप्तान विकल्प नहीं है, वो बाहर नहीं बैठ सकता, ये गलत मैसेज देता है।''
उन्होंने आगे कहा, ''यह अजीब बात है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आज टीम से बाहर बैठना पड़ा। यह विचित्र है, यह अजीब है, इस वजह से क्योंकि भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कप्तान को बाहर रखा गया है।”
रोहित ने इस सीरीज की तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए। सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज 37 वर्ष के रोहित इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल पाये। भारतीय टीम के लिए इस ‘करो या मरो वाले मैच’ में रोहित की जगह शुभमन गिल ने अंतिम एकादश में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें: बुमराह से खौफ खाई बैठी है ऑस्ट्रेलियाई टीम, नहीं तय किया कोई आइडियल स्कोर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# नवजोत सिंह सिद्धू # रोहित शर्मा # क्रिकेट