नवदीप सैनी ने शुभमन गिल के स्टम्प्स में ऐसे लगाई सेंध, हक्का-बक्का रह गया इंडिया A का कप्तान- VIDEO बार-बार देखेंगे आप

नवदीप सैनी ने शुभमन गिल के स्टम्प्स में ऐसे लगाई सेंध, हक्का-बक्का रह गया इंडिया A का कप्तान- VIDEO बार-बार देखेंगे आप

12 days ago | 7 Views

दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज काफी मजेदार हुआ है। 5 सितंबर से इंडिया ए वर्सेस इंडिया बी और इंडिया सी वर्सेस इंडिया डी मैच शुरू हुए हैं। मैच का पहले दिन गेंदबाजों ने झंडे गाड़े और दूसरे दिन भी गेंदबाजों का ही दबदबा देखने को मिल रहा है। मुशीर खान (इंडिया बी), नवदीप सैनी (इंडिया बी), अक्षर पटेल (इंडिया डी), बाबा इंद्रजीत (इंडिया सी) इन्होंने हालांकि अपनी बैटिंग से प्रभावित किया है। इंडिया ए वर्सेस इंडिया बी की बात करें तो नवदीप सैनी ने अभी तक मैच में बैट और बॉल दोनों से कमाल किया है। इंडिया बी ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद पहले दिन एक समय 94 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद नवदीप ने मुशीर खान के साथ मिलकर इंडिया बी को 299 रनों तक पहुंचाया। नवदीप 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने इंडिया ए के दो धाकड़ बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। पहले कप्तान शुभमन गिल को बोल्ड किया और फिर मयंक अग्रवाल को भी चलता कर दिया।

नवदीप की जिस गेंद पर गिल आउट हुए, उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था कि उनके स्टम्प्स की गिल्लियां उड़ चुकी हैं। गिल को लगा गेंद बाहर जाएगी और उन्होंने इसे छोड़ दिया और गेंद एकदम से अंदर घुसी और उनको बोल्ड कर गई। गिल ने अच्छी शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा था कि बड़ी पारी खेल सकते हैं।

गिल ने 43 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए। मयंक अग्रवाल काफी अच्छी लय में दिख रहे थे और 44 गेंदों पर 36 रन बना चुके थे। नवदीप की लेग स्टम्प पर फेंकी गेंद पर बैट अड़ाकर उन्होंने चौके की उम्मीद लगा रखी थी, लेकिन ऋषभ पंत ने उड़ते हुए दमदार कैच लपका और अग्रवाल को चलता कर दिया। 

ये भी पढ़ें: मुशीर ने कुलदीप के ओवर में लगाया गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम की छत पर गिरी गेंद, स्पिनर ने ऐसे लिया बदला

#     

trending

View More