नाथन को डेविड वॉर्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं...डेब्यू करने वाले मैकस्वीनी को कमिंस की सलाह

नाथन को डेविड वॉर्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं...डेब्यू करने वाले मैकस्वीनी को कमिंस की सलाह

1 month ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के नये सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी पर अपेक्षाओं का भारी बोझ है लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपना स्वाभाविक खेल दिखायें। 25 वर्ष के मैकस्वीनी ने टीम में वॉर्नर की जगह ली है और वह भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिये पारी की शुरूआत करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''डेवी (वॉर्नर) की जगह लेना बहुत मुश्किल है। नाथन को चाहिये कि वह अपना नैसर्गिक खेल दिखाये। डेविड की तरह 80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह उसका खेल नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ''मैकस्वीनी और ख्वाजा से हमें अच्छी शुरूआत की उम्मीद है। दोनों क्वींसलैंड के लिये साथ में खेल चुके हैं। उस्मान गेंदबाजों को लंबे स्पैल फेंकने के लिये मजबूर करता है और नाथन भी उसी तरह का बल्लेबाज है।'' भारत ए के खिलाफ इस महीने की शुरूआत में अच्छे प्रदर्शन के बाद मैकस्वीनी को मार्कस हैरिस पर तरजीह देकर टीम में चुना गया। वह घरेलू क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने मैकस्वीनी के हवाले से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे लिए क्या काम करता है यह मैं जानता हूं और मैं महसूस करता हूं कि मैं काम करने में सक्षम हूं। मैं अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा हूं, ऐसा मुझे लगता है। उम्मीद है कि मैं शुक्रवार को भी ऐसा कर पाऊंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह (टीम में शामिल किए जाने पर आलोचना) बहुत तेजी से हुआ। आप बिग बैश में खेल रहे हैं लेकिन निश्चित रूप से अपने देश के लिए खेलने के बारे में अधिक चर्चा होती है जैसा कि होना भी चाहिए। यह वही है जो आप बचपन से करना चाहते थे।’’

ये भी पढ़ें: ब्रेंडन मैकुलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंगे यशस्वी जायसवाल, सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनेंगे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More