भारत से बदला लेने के लिए भूखे हैं नाथन लियोन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भरी हुंकार
4 months ago | 28 Views
ऑस्ट्रेलिया की टीम के दमदार स्पिनर नाथन लियोन का निशाना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है। नाथन लियोन चाहते हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए चीजें बदल पाएं। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली दो सीरीज अपनी सरजमीं पर हार चुकी है, जबकि भारत ने लगातार चार सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती हैं। इस चीज को नाथन लियोन बदलने की फिराक में हैं। माना जा रहा है कि नाथन लियोन के लिए ये आखिरी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज हो सकती है, जो पहले ही 36 की उम्र को पार कर चुके हैं।
भारत ने 2018-19 की 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था और फिर 2020-21 में भी यही स्कोरलाइन रही थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दो बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी। वहीं, जब पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था, तो टीम को यहां भी हार का ही सामना करना पड़ा था। पिछले 10 साल से ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है। टीम के प्रमुख स्पिनर नाथन लियोन भी इसके लिए कमर कसकर तैयार हैं।
नाथन लियोन ने आने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, "10 साल से अधूरा काम चल रहा है, यह एक लंबा समय रहा है, और मुझे पता है कि हम चीजों को बदलने के लिए बेहद भूखे हैं, खासकर यहां घरेलू मैदान पर। मुझे गलत मत समझिए, भारत एक सुपरस्टार टीम है और बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं चीजों को बदलने के लिए बेहद भूखा हूं और सुनिश्चित करता हूं कि हम उस ट्रॉफी को वापस पाएं।"
लियोन ने आगे कहा है कि इस बार टीम बेहतर है। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि हम कुछ साल पहले की तुलना में एक अलग टीम हैं, हम एक महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बनने की यात्रा पर हैं। हम निश्चित रूप से उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम उस यात्रा पर हैं और कुछ अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।" 22 नवंबर ये टेस्ट सीरीज शुरू होगी। दूसरा मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट होगा।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे, उनके ये रिकॉर्ड्स तोड़ने में नई पीढ़ी के भी छूटेंगे पसीने #