यशस्वी जायसवाल से निपटने के लिए नाथन लियोन ने 'इंग्लैंड' से ली है मदद, खुद ही कर दिया खुलासा

यशस्वी जायसवाल से निपटने के लिए नाथन लियोन ने 'इंग्लैंड' से ली है मदद, खुद ही कर दिया खुलासा

4 months ago | 31 Views

कंगारू टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। नाथन लियोन ने भारत के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से निपटने की तैयारी के लिए इंग्लैंड से मदद ली है। नाथन लियोन ने खुद बताया है कि उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले से सलाह ली है कि जायसवाल को कैसे काबू में किया जा सकता है।

पिछले साल वेस्टइंडीज में डेब्यू पर शतक बनाने वाले जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में 712 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर मिलने वाली गति और उछाल मुंबई के इस बल्लेबाज के लिए अलग चुनौती पेश करेगी। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने लियोन के हवाले से कहा, ‘‘मेरा अभी तक उनसे (जायसवाल) सामना नहीं हुआ है, लेकिन यह हम सभी गेंदबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से वह (जायसवाल) इंग्लैंड के खिलाफ खेला, मैंने उसे काफी करीब से देखा और मुझे लगा कि यह शानदार था।’’ लियोन ने आगे कहा, ‘‘मैंने टॉम हार्टले (इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर) के साथ अलग-अलग गेंदबाजों के खिलाफ उसके खेलने के तरीकों के बारे में काफी अच्छी बातचीत की जो मुझे काफी दिलचस्प लगी।’’

लियोन लंकाशायर की ओर से इंग्लिश काउंटी में खेले और उन्हें हार्टले के साथ बातचीत करने का मौका मिला जिन्होंने भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच में 20 विकेट लिए थे और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें जायसवाल के खिलाफ खेलने का अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-0 से जीतने के बाद से भारत के खिलाफ अगली चार सीरीज गंवाई हैं। इनमें से दो सीरीज विराट कोहली (2016-17, 2018-19) की अगुआई में, जबकि एक-एक अजिंक्य रहाणे (2021) और रोहित शर्मा (2023) की अगुआई में खेली गई।

ये भी पढ़ें: दिल्ली प्रीमियर लीग में दिखा ऋषभ पंत का नया अवतार, आखिर ओवर में की गेंदबाजी और...

#     

trending

View More