नामीबिया के रुबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया पहले गेंदबाज

नामीबिया के रुबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया पहले गेंदबाज

3 months ago | 26 Views

टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने इतिहास रच दिया है। वह टी20 वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में मैच पहली गेंद पर दो बार विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। जी हां, ओमान के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर रुबेन ने कश्यप प्रजापति को LBW आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर जॉर्ज मुन्से का शिकार किया था। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक यह कारनामा कुल तीन ही गेंदबाजों ने किया है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले आजम खान की फिटनेस पर शाहिद अफरीदी ने उठाए सवाल, बोले- मैं उसे टीम के करीब भी नहीं आने दूंगा

रुबेन ट्रम्पेलमैन के अलावा बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा ने 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाया था। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे, उनके बाद उसी साल अफगानिस्तान के शापूर जादरान ने हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया था।

टी20 वर्ल्ड कप मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज-

मशरफे मुर्तजा बनाम अफगानिस्तान, 2014
शापूर जादरान बनाम हॉन्ग-कॉन्ग, 2014
रुबेन ट्रम्पेलमैन बनाम स्कॉटलैंड, 2021
रुबेन ट्रम्पेलमैन बनाम ओमान, 2024

PNG को हराने में वेस्टइंडीज के छूटे पसीने, कप्तान रोवमैन पॉवेल बोले- जिस स्तर का क्रिकेट...

यह टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा मौका है जब रुबेन ट्रम्पेलमैन ने पावरप्ले में तीन विकेट चटकाए हैं। वह डर्क नैनिस, एंजेलो मैथ्यूज और ट्रेंट बोल्ट के बाद पावरप्ले में एक से ज्यादा बार तीन या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

रुबेन ने ओमान के खिलाफ पहले 2 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने पहले ओवर में दो रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे।

बात मुकाबले की करें तो रुबेन ट्रम्पेलमैन के उम्दा प्रदर्शन के दम पर नामीबिया ओमान को 109 रनों पर ढेर करने में कामयाब रही। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम के लिए रुबेन ने 4 ओवर के कोटे में मात्र 21 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए, वहीं इस दौरान डेविड विसे ने 3 विकेट लेकर उनका बखूबी साथ दिया।

ओमान के लिए खालिद कैल (34) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 30 रन का आंकड़ा पार किया, वहीं 7 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आजम खान की फिटनेस पर शाहिद अफरीदी ने उठाए सवाल, बोले- मैं उसे टीम के करीब भी नहीं आने दूंगा

trending

View More