
NZ vs SA: केन विलियमसन ने 7 हजारी बनते ही काटा कदर, तोड़ा विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड
1 month ago | 5 Views
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने सोमवार को वनडे ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शानदार शतक ठोककर न्यूजीलैंड को चार विकेट से जीत दिलाई। न्यूजीलैंड को 305 रनों का लक्ष्य मिला था। विलियमसन ने 113 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में सात हजार रन का आंकड़ा छुआ। उन्होंने 7 हजारी बनते ही गदर काटा। विलियमसन ने भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
दरअसल, विलियमसन वनडे में 7000 रन कंप्लीट करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 159 पारियों में यह आंकड़ा छुआ। वहीं, कोहली 161 पारियों में सात हजारी बने थे। कोहली ने यह कारनामा जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान अंजाम दिया था। सबसे तेज सात हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज है। उन्होंने 150 पारियों में ऐसा किया था। लिस्ट में एबी डिविलियर्स (166 पारी) चौथे जबकि सौरव गांगुली (174 पारी) और 'हिटमैन' रोहित शर्मा (181 पारी) क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं।
मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 10वें ओवर में विल यंग (19) के रूप में पहला विकेट खोया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विलियमसन ने डेवोन कॉन्वे (107 गेंदों में 97) के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की साझेदारी की। शतक की ओर बढ़े कॉन्वे को जूनियर डल ने पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। डेरिल मिचेल (10) और टॉम लेथम (0) ने एक ही ओवर में अपने विकेट गवांए। ऐसे में विलियमसन ने ग्लेन फिलिप्स (32 गेंदों में नाबाद 28) के साथ मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में 308 रन बनाकर मुकाबला जीता।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# केन विलियमसन # विराट कोहली