NZ vs ENG: चीते सी फुर्ती, बाज सी निगाह… ग्लेन फिलिप्स का कैच देख चकरा जाएगा सिर- Video

NZ vs ENG: चीते सी फुर्ती, बाज सी निगाह… ग्लेन फिलिप्स का कैच देख चकरा जाएगा सिर- Video

19 days ago | 5 Views

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग इतनी जबर्दस्त है कि विरोधी टीम के बैटर उनके आस-पास के इलाके में भी शॉट नहीं खेलना चाहते हैं। ग्लेन फिलिप्स फील्ड पर चीते के तेजी से और बाज की नजर के साथ ऐसे तैनात रहते हैं, जैसे उनके इलाके में हवा में गेंद खेलना मतलब अपना विकेट न्यूजीलैंड को गिफ्ट करने जैसा है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कीवी टीम की फील्डिंग काफी खराब रही और काफी कैच भी ड्रॉप हुए, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने एक ऐसा कैच लपक लिया, जिससे ड्रॉप कैचों से ज्यादा उनके इस धांसू कैच की चर्चा हो रही है। यह कैच इस मैच के लिहाज से बहुत अहम भी है। दरअसल ओली पोप और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड का स्कोर 71 पर चार विकेट से 222 रनों पर चार विकेट तक पहुंचा दिया था। जब लग रहा था कि मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड के कब्जे से बाहर जा रहा है, तभी बैकवर्ड पॉइंट एरिया में ग्लेन फिलिप्स ने पोप का कैच लपककर कीवी टीम की मैच में वापसी कराई।

ग्लेन फिलिप्स का यह कैच आप एक बार देखेंगे तो आपका मन इसे बार-बार देखने का करेगा। पोप इस तरह से टिम साउदी की गेंद पर फिलिप्स को कैच थमाकर 77 रनों पर आउट हुए और इंग्लैंड ने 222 रनों के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया।

मैच की बात करें तो बैटिंग में भी ग्लेन फिलिप्स ने कमाल किया 58 रनों की नॉटआउट पारी खेली। फिलिप्स ने 87 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से ये रन बनाए। केन विलियमसन ने अपने कमबैक मैच में 93 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम 348 रनों पर ऑलआउट हुई, जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 319 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक 132 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं, जबकि बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अभी 29 रन पीछे है, जबकि उसके पांच विकेट बचे हैं।

ये भी पढ़ें: India vs Prime Minister XI Live Streaming: जियो सिनेमा नहीं…यहां देखें IND vs AUS वॉर्म अप मैच लाइव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# न्यूजीलैंड     # रविचंद्रन अश्विन    

trending

View More