NZ vs ENG: केन चूके शतक से, बशीर का चौका, DAY-1 रहा दोनों टीमों के लिए मिलाजुला

NZ vs ENG: केन चूके शतक से, बशीर का चौका, DAY-1 रहा दोनों टीमों के लिए मिलाजुला

1 month ago | 5 Views

New Zealand vs England तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन दोनों टीमों के लिए मिलाजुला सा रहा। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 319 रन बना लिए हैं। मैच का पहला दिन लंबे समय बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर के नाम रहा। केन हालांकि अपने 33वें टेस्ट शतक से महज सात रनों से चूक गए, लेकिन उनके ये रन कीवी टीम के लिए बहुत ज्यादा अहम रहे हैं। वहीं इंग्लिश स्पिनर बशीर ने चार विकेट चटकाए और इंग्लैंड को सही समय पर मैच में वापसी दिलाई।

एक समय कीवी टीम का स्कोर 199 रनों पर तीन विकेट था, लेकिन इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए और 298 रनों तक कीवी टीम ने आठ विकेट गंवा डाले। 99 रनों के अंदर कीवी टीम ने छह विकेट गंवा डाले। कीवी टीम के लिए राहत की बात यह है कि ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर टिके रहे और 41 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं, वहीं दूसरे छोर पर टिम साउदी हैं, जिन्होंने अभी तक 10 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग का न्योता दिया। महज दो रन बनाकर डेवोन कॉनवे गस एटकिंसन का शिकार बन गए। इसके बाद कप्तान टॉम लाथम और केन विलियमसन ने मिलकर स्कोर 62 रनों तक पहुंचाया। लाथम 47 रन बनाकर आउट हुए। केन ने इसके बाद रचिन रविंद्र (34), डेरेल मिचेल (19) के साथ कुछ साझेदारियां निभाईं और स्कोर 199 रनों तक पहुंचाया। शोएब बशीर ने रचिन, टॉम ब्लंडेल, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी के विकेट चटकाए। कीवी टीम चाहेगी कि वह पहली पारी में कम से कम 350 रनों तक तो जरूर पहुंचे। 

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड से पहले कैनबरा क्यों पहुंची टीम इंडिया? बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# शोएबबशीर     # केनविलियमसन     # टॉमलाथम    

trending

View More