NZ vs ENG: हैरी ब्रूक ने ठोका 7वां टेस्ट शतक, एवरेज ऐसा कि विश्वास कर पाना मुश्किल
19 days ago | 5 Views
25 साल के हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में एक और माइलस्टोन हासिल कर लिया है। इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने महज अपने 22वें टेस्ट मैच में सातवां टेस्ट शतक ठोक डाला है। ब्रूक का यह शतक कई मायनों में खास है क्योंकि जिस समय वह बैटिंग के लिए आए थे, न्यूजीलैंड टीम पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी थी। प्रेशर सिचुएशन में बैटिंग करने उतरे ब्रूक ने मैदान के चारों तरफ रन बटोरे और 123 गेंदों पर चौके के साथ अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया। इसी पारी के दौरान ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा भी पार किया। सबसे कम गेंदों पर 2000 टेस्ट रन बनाने के मामले में ब्रूक दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इसी साल 16 अक्टूबर को इंग्लैंड के बैटर बेन डकेट ने 2293 गेंदों पर 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे, जो सबसे कम गेंदों पर 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बैटर बने। वहीं अभ ब्रूक इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने 2300 गेंदों पर 2000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ।
New Zealand vs England 1st Test Full Scorecard
हैरी ब्रूक का टेस्ट रिकॉर्ड देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। ब्रूक ने 22 टेस्ट मैचों में 2040 से ज्यादा रन 60 से ज्यादा की औसत से और 87 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में सात शतक और एक पचासा ठोक चुके हैं, वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक दर्ज है। ब्रूक को कुछ लोग तो इंग्लैंड का अगला जो रूट भी मानने लगे हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम 348 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने एक समय 71 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे।
जैक क्रॉले, बेन डकेट, जैकब बेथेल और जो रूट सस्ते में पवेलियन लौट गए थे और इंग्लैंड की टीम काफी ज्यादा मुश्किल में नजर आने लगी थी। ब्रूक ने ओली पोप के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर 222 रनों तक पहुंचाया। ओली पोप 77 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की टीम ने इस तरह से मैच में जबर्दस्त वापसी कर ली है।
ये भी पढ़ें: 26/11 के बाद भी…चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई के खिलाफ उगला जहर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# क्रिकेट # इंग्लैंड