राजकोट में मोहम्मद शमी की फिटनेस का आकलन कर रहे हैं NCA के अधिकारी और चयनकर्ता, सामने आई रिपोर्ट

राजकोट में मोहम्मद शमी की फिटनेस का आकलन कर रहे हैं NCA के अधिकारी और चयनकर्ता, सामने आई रिपोर्ट

18 days ago | 5 Views

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को किसी न किसी समय ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरनी पड़ सकती है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उनको टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने को लेकर उस समय बड़ा झटका लगा, जब वापसी के कुछ मैचों के बाद शमी फिर से चोटिल हो गए। वे इस समय राजकोट में बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। इसी वजह से नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए के अधिकारी और चयनकर्ता राजकोट में हैं, जहां वे मोहम्मद शमी की फिटनेस का आकलन कर रहे हैं।

शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई पूरी तरह से आश्वस्त होना चाहती है कि शमी 100 फीसदी फिट हैं या नहीं। चयनकर्ताओं को टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर ये फैसला लेना है कि शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजना है या नहीं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट की एक टीम, एक राष्ट्रीय चयनकर्ता के साथ, इस समय राजकोट में डेरा डाले हुए है, ताकि भारतीय तेज गेंदबाज पर करीबी नजर रखी जा सके, जो चोट के कारण एक साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे हैं।

बेंगलुरु में बने नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई के स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख नितिन पटेल, ट्रेनर निशांत बारदुले के अलावा चयनकर्ता एसएस दास, शमी की निगरानी के लिए सौराष्ट्र शहर में हैं। तेज गेंदबाज शमी मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एनसीए टीम को यह आकलन करना है कि क्या शमी हाई इंटेनसिटी वाले टेस्ट मैच की शारीरिक मांगों को संभाल सकते हैं या नहीं? ऑस्ट्रेलिया में अभी भी भारत को चार मैच खेलने हैं। आखिरी के दो या तीन मैचों के लिए शमी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं।

एनसीए के ट्रेनर ने 34 वर्षीय पेसर के साथ शनिवार तक काम किया और वे उनके लिए कुछ फिटनेस ड्रिल्स तैयार करके गए हैं। हालांकि, पटेल और चयनकर्ता राजकोट में रहेंगे। जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई तब तक गेंदबाज का चयन ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए नहीं करेगी, जब तक स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट इसकी मंजूरी नहीं दे देता। मुख्य चयनकर्ता आगरकर और भारतीय टीम का थिंक टैंक, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में है, उनको इस सीनियर तेज गेंदबाज की प्रगति के बारे में नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: सबसे जरूरी पाकिस्तान की इज्जत... झुकने के मूड में नहीं है PCB चीफ मोहसिन नकवी, हाइब्रिड मॉडल को ठुकराया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# मोहम्मद शमी     # इंडिया    

trending

View More