मेरी पत्नी आपको...रोहित शर्मा 'वर्क वाइफ' राहुल द्रविड़ का साथ छूटने पर हुए इमोशनल, पोस्ट में बयां किया हाल-ए-दिल

मेरी पत्नी आपको...रोहित शर्मा 'वर्क वाइफ' राहुल द्रविड़ का साथ छूटने पर हुए इमोशनल, पोस्ट में बयां किया हाल-ए-दिल

2 months ago | 19 Views

कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का साथ छूट गया है। द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हो चुका है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 द्रविड़ का आखिरी असाइनमेंट था। भारत ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। द्रविड़ के लिए रोहित ने एक लंबी-चौड़ी इमोशनल पोस्ट लिखी है, जो कुछ ही देर में वायरल हो गई। रोहित ने मजाकिया अंदाज में द्रविड़ को 'वर्क वाइफ' करार दिया। द्रविड़ नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे। उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद कार्यकाल बढ़ा गया था। तब द्रविड़ को रोकने में रोहित ने अहम भूमिका निभाई थी।

रोहित ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ''प्रिय राहुल भाई, मैं इसपर (साथ छूटने पर) अपनी भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं। हालांकि, मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगा, इसलिए मैंने थोड़ी कोशिश की है। बचपन से ही मैं आपको करोड़ों अन्य लोगों की तरह ही देखता आया हूं। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला। आप इस खेल के एक सच्चे दिग्गज हैं लेकिन आपने अपनी सारी प्रशंसा और उपलब्धियां दरवाज़े पर छोड़ दीं। और कोच के रूप में हमारे साथ आए।''

कप्तान ने कहा, ''आप इस स्तर पर हमसे जुड़े कि हम सभी को आपसे कुछ भी कहने में सहजता महसूस हुई। यह आपका उपहार है, आपकी विनम्रता और इतने समय के बाद भी इस खेल के लिए आपका प्यार। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजो कर रखूंगा। मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ कहती है और मैं भी आपको यह कहकर पुकारने के लिए खुद को लकी मानता हूं। आपके खजाने में इस एक चीज की कमी थी (वर्ल्ड कप ट्रॉफी) और मुझे बहुत खुशी है कि हम इसे साथ मिलकर हासिल कर पाए। राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और अपना दोस्त कह पाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।''

गौरतलब है कि द्रविड़ ने ट्रॉफी जीतने के बाद खुलासा किया था कि रोहित के एक फोन कॉल के चलते वह टी20 वर्ल्ड कप तक रुकने के लिए राजी हुए। द्रविड़ ने कहा, ''मैं वनडे वर्ल्ड कप के बाद कोचिंग नहीं करना चाहता था। ऐसे में रोहित शर्मा का मेरे पास फोन आया। उन्होंने कहा कि छह-आठ महीने के अंदर टी20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है और साथ मिलकर जीतते हैं। वो शायद मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट फोन कॉल था।''

ये भी पढ़ें: ind vs zim: माही भाई की जगह लेना...क्या विराट कोहली की पोजिशन पर है ऋतुराज गायकवाड़ की नजर? खुद तोड़ी चुप्पी

#     

trending

View More