'मेरा पसंदीदा हीरो', संजू सैमसन की शतकीय पारी पर वाइफ ने किया रिएक्ट
1 month ago | 5 Views
संजू सैमसन ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शतकीय पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल में संजू का लगातार ये दूसरा शतक है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया था। संजू के बतौर ओपनर दमदार प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस बीच संजू सैमसन की पत्नी चारुलता रेमेश ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाए गए शानदार शतक की सराहना की।
संजू सैमसन की पत्नी ने राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''मेरा हमेशा के लिए पसंदीदा हीरो।'' सैमसन टी20 में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। संजू सैमसन को अपने पहले टी20 इंटरनेशनल शतक के लिए नौ साल इंतजार करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने दूसरा शतक सिर्फ 27 दिनों में ही लगा दिया।
संजू सैमसन दूसरा शतक लगाकर सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है। टी20 इंटरनेशनल में कुल 11 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाया है, जिनमें से चार बैटर ही दो बार शतक लगा सके हैं।
सैमसन ने कहा, ''अगर मैं क्रीज पर कुछ समय बिताता हूं, तो मेरे पास स्पिन और तेज गेंदबाजों पर शॉट लगाने की क्षमता है और मैं जानता हूं कि मैं निश्चित रूप से टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकता हूं। मैं मैच जीत सकता हूं। यह भी एक वास्तविकता है। निश्चित रूप से हैं बहुत सारे उतार-चढ़ाव रहे हैं, लेकिन इसका उल्टा भी वास्तव में अच्छा है। मैं खुद से यही कहता रहा।''
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सैमसन ही नहीं, इन्हें भी दिखाना होगा दम; क्या दूसरे टी20 में बदलेगी भारतीय प्लेइंग इलेवन?