मेरी कैप्टेंसी और बैटिंग अच्छी नहीं थी...ये हार आसानी से पचने वाली नहीं है, टूटे-टूटे से नजर आए रोहित शर्मा

मेरी कैप्टेंसी और बैटिंग अच्छी नहीं थी...ये हार आसानी से पचने वाली नहीं है, टूटे-टूटे से नजर आए रोहित शर्मा

1 month ago | 5 Views

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में मिली हार पर बात करते हुए कहा कि उनके लिए ये कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर सीरीज अच्छी नहीं रही। रोहित ने ये भी माना है कि इस सीरीज में 3-0 से मिली हार जल्दी से पचने वाली नहीं है। टीम इंडिया को पहली बार 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में घर पर क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। रोहित ने कहा कि हम 4-5 साल से इन पिचों पर खेल रहे हैं, लेकिन इस पूरी सीरीज में हम बल्ले से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित शर्मा ने एक तरह से हार की जिम्मेदारी भी ली है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इन हारों का कारण है।

रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "हां, बिल्कुल, आप जानते हैं कि एक सीरीज हारना या एक टेस्ट हारना कभी आसान नहीं होता। यह कुछ ऐसा है जो आसानी से पचने वाला नहीं है। फिर से, हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए, हम जानते हैं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। उन्होंने (न्यूजीलैंड) हमसे बहुत बेहतर प्रदर्शन किया। हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमने पहली पारी (बेंगलुरू और पुणे में) में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम खेल में पीछे रह गए, यहां हमें सिर्फ 30 रन की बढ़त मिली, हमें लगा कि हम आगे हैं, लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करना था।"

उन्होंने आगे कहा, "आप बोर्ड पर रन भी चाहते हैं, यही मेरे दिमाग में चल रहा था (आज उनकी खुद की बल्लेबाजी पर), यह नहीं हुआ और जब ऐसा नहीं होता है, तो अच्छा नहीं लगता। जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मेरे दिमाग में कुछ विचार होते हैं, लेकिन इस सीरीज में, यह नहीं हुआ और यह मेरे लिए निराशाजनक है। उन लोगों (पंत, जायसवाल और गिल) ने दिखाया कि इन सतहों पर कैसे बल्लेबाजी करनी है, आपको आगे रहना होगा और एक्टिव रहना होगा, हम पिछले 3-4 सालों से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि कैसे खेलना है, लेकिन इस सीरीज में ऐसा करने में असफल रहे और यह दुखदायी रहा। साथ ही, मैं बल्लेबाजी और कप्तान के तौर पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं था, यह कुछ ऐसा है जो मुझे परेशान करेगा, लेकिन हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इन हार का कारण है।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के ऐतिहासिक प्रदर्शन के आगे झुकी टीम इंडिया, पहली बार घर में हुआ सूपड़ा साफ

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # न्यूज़ीलैंड    

trending

View More