मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय स्पिनरों को लिया आड़े हाथ, लगातार 200 प्लस स्कोर के लिए जिम्मेदार ठहराया

मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय स्पिनरों को लिया आड़े हाथ, लगातार 200 प्लस स्कोर के लिए जिम्मेदार ठहराया

4 months ago | 26 Views

सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन बॉलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन ने आईपीएल 2024 में हाई स्कोरिंग मुकाबले के लिए भारतीय स्पिनर्स को जिम्मेदार ठहराया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले मुथैया ने भारतीय स्पिनर्स की आलोचना करते हुए कहा है कि उनको बॉल को स्पिन कराने की जरूरत है, अगर वे चाहते हैं कि उनके खिलाफ ज्यादा रन ना बने। आईपीएल 2024 में 25 से ज्यादा बार 200 प्लस स्कोर बने हैं। आईपीएल के इतिहास के तीन सबसे बड़े स्कोर इसी सीजन में बने हैं। 

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाकर आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। इसके अलावा पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का हाईएस्ट टारगेट चेज किया था। पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ 262 रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। 

श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ''भारत में स्पिनरों के साथ समस्या ये है कि मौजूदा समय में जो खेल रहे हैं वो गेंद को स्पिन नहीं करा रहे हैं। क्योंकि वे थोड़ी तेज गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हे समझना होगा कि गेंद अगर स्पिन नहीं होगी तो बल्लेबाज को चकमा देना मुश्किल होगा।''

अश्विन के फ्लॉप शो पर सहवाग बरसे, कहा- इसी वजह से भारतीय टीम से बाहर हुआ था, अगले साल नीलामी में शायद नहीं बिकेगा

उन्होंने आगे कहा, ''बल्लेबाज जब नेट सत्र में अभ्यास करते है तो थ्रो डाउन पर गेंद सीधी आती है, ऐसे मे बल्लेबाज पहले से तय मानसिकता के साथ खेलते हैं। लेकिन जब गेंद टर्न लेती है तब उसका सामना करने को लेकर अचानक से उनका दिमाग नहीं चलता है। ऐसे में बेहतर मौके लिए स्पिनरों को गेंद को टर्न करने की कला को सीखना होगा।''

ये भी पढ़ें: विराट कोहली से क्या सीखना चाहते हैं गौतम गंभीर, आपसी झगड़े पर भी रखी अपनी बात

trending

View More