पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों की पारी खेलकर मुशफिकुर रहीम बने प्लेयर ऑफ द मैच, प्राइज मनी डोनेट करके जीता फैंस का दिल

पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों की पारी खेलकर मुशफिकुर रहीम बने प्लेयर ऑफ द मैच, प्राइज मनी डोनेट करके जीता फैंस का दिल

2 months ago | 23 Views

बांग्लादेश के दिग्गज मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली टेस्ट जीत में बल्ले से अहम योगदान दिया था। रहीम ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 191 रनों की दमदार पारी खेलते हुए टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में मात दी है। इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 13 मैच खेले थे और 12 में उसे हार मिली। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को उनकी दमदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि रहीम ने अवॉर्ड से मिले पैसों को देश के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए दान कर दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच मुशफिकुर रहीम ने मैच के बाद कहा, ''ये अब तक मेरे करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक है। क्योंकि हमने विदेश में अब तक ज्यादा अच्छा नहीं किया था। सभी खिलाड़ियों ने घर पर और पाकिस्तान में अच्छी तैयारी की। टेस्ट सीरीज से पहले ढाई महीने का अंतराल था। सभी खिलाड़ी और प्रबंधन वहां थे, अन्य सफेद गेंद वाले खिलाड़ी विश्व कप में खेल रहे थे। मैं कोचिंग स्टाफ और प्रबंधन का आभारी हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना मुझे प्रेरित करता है। मैं एक घोषणा करना चाहता हूं, मैं अपनी पुरस्कार राशि को बांग्लादेश में बाढ़ प्रभावित लोगों को दान करना चाहता हूं।''

मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ 30 लाख पाकिस्तानी रुपये मिले थे। जोकि भारत के 9 लाख नौ हजार रुपये के करीब हैं। रहीम ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। रहीम घर के बाहर सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ा। वह टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज बांग्लादेशी क्रिकेटर भी बने। 

ये भी पढ़ें: टेस्ट में पारी घोषित करने के बाद चौथी बार हारा पाकिस्तान, घर पर हुई किरकिरी; बांग्लादेश ने पहली बार किया ऐसा कारनामा

#     

trending

View More