मुशफिकुर रहीम बने बांग्लादेश के नंबर-1 वन बल्लेबाज, तमीम को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

मुशफिकुर रहीम बने बांग्लादेश के नंबर-1 वन बल्लेबाज, तमीम को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

3 months ago | 25 Views

स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने शनिवार को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में टीम के बल्लेबाज तमीम इकबाल के रिकॉर्ड को तोड़ा है। चेन्नई में खेले जा रहे पहले मैच के तीसरे दिन उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। भारत के खिलाफ मुकाबले में रहीम के बल्ले से रन नहीं निकले हैं और दोनों पारियों में वह सस्ते में पवेलियन लौटे।

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 464 इंटरनेशनल मैचों में 34.47 के औसत से 15205 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 82 अर्धशतक लगाए। तमीम ने 387 मैचों में 15192 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 25 शतक और 94 अर्धशतक लगाए। रहीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 191 रनों की दमदार पारी खेली थी। लेकिन रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ वह पहली पारी में 14 गेंद में आठ रन और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शाकिब अल हसन तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 446 मैचों में 14701 रन बनाए हैं। शाकिब ने 14 शतक और 100 अर्धशतक जड़े हैं। महमूदुल्लाह भी बांग्लादेश के लिए 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश के सिर्फ चार खिलाड़ी ही 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना सके हैं।

मैच की बात करें तो तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिए 515 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने चार विकेट पर 158 रन बना लिये थे। बांग्लादेश अभी भी लक्ष्य 357 रन पीछे है जबकि भारत को जीत के लिए अब छह विकेट की दरकार है।

ये भी पढ़ें: 'सोए हैं सब लोग', फील्डर ने बात नहीं सुनी तो रोहित शर्मा झल्लाए, वीडियो वायरल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More