मुशीर खान खतरे से बाहर...कार एक्सीडेंट के बाद अस्पताल ने जारी किया पहला बयान
2 months ago | 5 Views
मुशीर खान शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कार हादसे का शिकार हो गए थे। उन्हें घायल होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गर्दन में ज्यादा चोट लगी। 19 वर्षीय ऑलराउंडर ईरानी कप मुकाबले के लिए लखनऊ जा रहा था। ईरानी कप मैच रेस्ट ऑफ इंडिया (आरओआई) और मुंबई के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है, जो एक से पांच तक आयोजित होगा। मुंबई के उभरते हुए क्रिकेटर मुशीर को लेकर अब अस्पताल ने पहला बयान जारी किया है। वह खतरे से बाहर हैं।
अस्पताल ने शनिवार को बयान में कहा, ''27 सितंबर को शाम आठ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में घायल मुशीर खान को मेदांता अस्पताल के आपातकालीन विभाग में गर्दन में तकलीफ के चलते लाया गया था। उनका हड्डी रोग विभाग के निदेशक डॉक्टर धर्मेंद सिंह की निगरानी में इलाज चल रहा है। अभी उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। वह खतरे से बाहर हैं।'' बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर कब तक वापसी कर पाएंगे, फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
मुशीर का चोटिल होना मुंबई के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। वह ईरानी कप मुकाबले के साथ-साथ 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दौर से भी बाहर हो सकते हैं। उन्होने हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 में 181 रन की पारी खेलकर खूब सूर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.14 की औसत से 716 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने आठ विकेट भी झटके हैं। उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें: सरफराज खान के भाई मुशीर का हुआ एक्सीडेंट, नहीं खेल पाएंगे ईरानी कप