MUM vs HAR: रहाणे ने ठोकी सेंचुरी, शार्दुल ने दिया 9 नंबरी 'जख्म'; मुंबई की रणजी सेमीफाइनल में एंट्री

MUM vs HAR: रहाणे ने ठोकी सेंचुरी, शार्दुल ने दिया 9 नंबरी 'जख्म'; मुंबई की रणजी सेमीफाइनल में एंट्री

1 month ago | 5 Views

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी 2024-25 सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। मुंबई ने मैच के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को बुरी तरह रौंदा। रहाणे ब्रिगेड ने कोलकाता में खेले गए मुकाबले में हरियाणा को 152 रनों से धूल चटाई। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने एक बार फिर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। रहाणे की सेंचुरी और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के 9 नंबर 'जख्म' से हरियाणा का बंटाधार हुआ। शार्दुल ने कुल 9 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में तीन शिकार किए। वहीं, मुंबई के तेज गेंदबाज रॉयस्टन डायस ने दूसरी पारी पांच विकेट हासिल किए।

रहाणे ने चौथे दिन सुबह अपनी पारी 88 रन से आगे बढ़ाई तथा जल्द ही अपने प्रथम श्रेणी करियर का 41वां शतक पूरा किया। उन्होंने 180 गेंद का सामना कर 108 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल हैं। मुंबई ने उनकी इस शानदार पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 339 रन बनाकर हरियाणा के सामने 354 रन का लक्ष्य रखा। हरियाणा की टीम किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। उसकी टीम केवल 201 रन बनाकर आउट हो गई। हरियाणा के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें सलामी बल्लेबाज लक्ष्य दलाल (64) और सुमित कुमार (62) भी शामिल थे जिन्होंने अर्धशतक बनाए।

मुंबई ने अपनी पहली पारी में 315 रन बनाकर हरियाणा को 301 रन पर आउट करके 14 रन की मामूली बढ़त हासिल की थी। मुंबई ने सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 278 रन से आगे बढ़ाई। रहाणे ने सुमित कुमार और अंशुल कंबोज पर चौके लगाकर अपना स्कोर 99 रन पर पहुंचाया और फिर एक रन लेकर इस सत्र का अपना पहला शतक पूरा किया। अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद मुंबई की पारी समाप्त होने में ज्यादा समय नहीं लगा। सोमवार के अविजित बल्लेबाज शिवम दुबे (48) दो रन से अर्धशतक से चूक गए। मुंबई ने अपने आखिरी पांच विकेट 10 ओवर में 25 रन के अंदर गंवाए।

वहीं, यश राठौड़ (213 गेंद में 112) के शतक के बाद तेज गेंदबाज नचिकेत भूटे और ऑफ स्पिनर हर्ष दुबे के तीन-तीन विकेट की बदौलत विदर्भ ने क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन तमिलनाडु को 198 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। तमिलनाडु की ओर से कप्तान साई किशोर ने 78 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इसके अलावा, गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। पहली पारी के आधार पर 295 रन से पिछड़ी सौराष्ट्र की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी में भी 197 रन पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में कर दिया बदलाव? चोट से जूझ रहा धाकड़ खिलाड़ी

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अजिंक्यरहाणे     # रणजीट्रॉफी     # मुंबई    

trending

View More