Most Sixes in Test: टिम साउदी ने छोड़ा वीरेंद्र सहवाग को पीछे, टॉप पर है कौन?
19 days ago | 5 Views
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम दर्ज है? इसका जवाब है इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, जिन्होंने 106 टेस्ट मैचों में कुल 131 छक्के लगाए हैं, वहीं अगर बात करें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी की, तो इस लिस्ट में टॉप पर भारत के पूर्व सलामी बैटर वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सहवाग ओवरऑल सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में कितने नंबर पर आते हैं और उनसे ऊपर किसका-किसका नाम है? पहले सहवाग टॉप-6 में शामिल थे, लेकिन अब वह सातवें नंबर पर फिसल गए हैं और उन्हें सातवें नंबर पर ढकेलना वाला खिलाड़ी जो है, उसका नाम सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और पूर्व टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने इस लिस्ट में सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। साउदी ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 65 रनों का योगदान दिया और इस दौरान उन्होंने चार छक्के लगाए।
इन चार छक्कों के साथ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 93 छक्के पूरे कर लिए हैं, जबकि सहवाग के नाम पर 91 टेस्ट छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में टॉस पर स्टोक्स हैं, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम हैं। मैक्कलम ने कुल 107 टेस्ट छक्के जड़े हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने कुल 100 टेस्ट छक्के जड़े हैं। इन तीनों के अलावा और कोई बैटर आजतक टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्कों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है।
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल के खाते में 98 छक्के हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस के खाते में कुल 97 छक्के हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं। छठे नंबर पर टिम साउदी पहुंच चुके हैं। 233 रनों पर न्यूजीलैंड ने सातवां विकेट गंवा दिया था और ऐसा लगने लगा था कि टीम इंडिया 300 के अंदर न्यूजीलैंड टीम को समेट देगी, लेकिन इसके बाद रचिन रविंद्र के साथ मिलकर टिम साउदी ने स्कोर 370 रनों तक पहुंचा दिया। रचिन के दमदार शतक और साउदी के अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बना डाले। भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
ये भी पढ़ें: ICC महिला T20 विश्व कप 2024, मैच के बाद की रिपोर्ट: दक्षिण अफ्रीका ने 'शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया' को विश्व कप से बाहर कर दिया!