
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोर्ने मोर्केल ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, इस वजह से लौटे अपने देश
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया इस समय दुबई में है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रही है। इस बीच बड़ी खबर टीम से जुड़ी ये आई है कि टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के दुबई से रवाना होने की संभावना है। अगर उन्होंने अभी तक दुबई को नहीं छोड़ा है तो वे जल्द ऐसा करने वाले हैं। मोर्ने मोर्केल के स्वदेश लौटने के पीछे की वजह पर्सनल इमरजेंसी है। मोर्केल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 15 फरवरी को दुबई पहुंचे थे। वे वनडे सीरीज के दौरान भारत में ही थे। यहां तक कि 16 फरवरी को आईसीसी एकेडमी में टीम के दोपहर के अभ्यास सत्र में भी शामिल हुए। हालांकि, अब वे साउथ अफ्रीका लौट रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो मोर्केल सोमवार (17 फरवरी) को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए। पूरा दल मौजूद था, लेकिन मोर्केल अंडर लाइट्स हुए टीम इंडिया के पहले नेट सेशन से नदारद थे। इस समय यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह टीम के साथ वापस कब जुड़ेंगे या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे भी या नहीं। भारतीय क्रिकेट टीम को अब एक दिन का ब्रेक मिला है। 18 फरवरी को कोई भी नेट सेशन नहीं है, लेकिन 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले 19 फरवरी को खिलाड़ी फिर से प्रैक्टिस करते नजर आ सकते हैं।
सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान, भारतीय खेमे की सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह रही कि ऋषभ पंत अपने बाएं घुटने पर कोई पट्टी बांधे बिना पहुंचे। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को रविवार को एक अजीबोगरीब घटना के दौरान चोट लग गई थी। पंत लंगड़ाते हुए नेट सेशन से रविवार को बाहर चले गए थे। एक दिन बाद पंत आराम से टीम बस से उतरे और प्रशंसकों से बातचीत की, ऑटोग्राफ दिए। हालांकि, वह फील्डिंग अभ्यास के दौरान सतर्क रहे, ऊंचे कैच से बचते रहे और साइडलाइन पर शैडो बैटिंग का विकल्प चुना।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 में बदला गया ये नियम, DC vs MI मैच में हो गया था भयंकर विवाद
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
# इंडिया # ऑस्ट्रेलिया