गौतम गंभीर के राज में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बन सकते हैं मोर्न मोर्कल, BCCI ने क्या ले लिया है फाइनल कॉल?

गौतम गंभीर के राज में टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बन सकते हैं मोर्न मोर्कल, BCCI ने क्या ले लिया है फाइनल कॉल?

1 month ago | 25 Views

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर बन चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके नाम का तो आधिकारिक ऐलान कर दिया, लेकिन अभी तक इस पर सस्पेंस बना हुआ है कि गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में बैटिंग कोच या असिस्टेंट कोच, बॉलिंग कोच और फील्डिंग कोच के पद किसे मिलेंगे। माना जा रहा है कि अभिषेक नायर का असिस्टेंट कोच बनना लगभग तय है, जबकि गंभीर खुद बैटिंग कोच का रोल भी निभाएंगे। फील्डिंग कोच के लिए शुरू से ऐसी खबरें आई हैं कि टी दिलीप ही इस रोल को आगे भी निभाएंगे, जो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रहे हैं। बॉलिंग कोच को लेकर सबसे ज्यादा सस्पेंस बना हुआ है। पहले खबरों में दावा किया गया कि गौतम गंभीर ने लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार के नाम सुझाए थे, लेकिन बीसीसीआई ने यह कहकर मना कर दिया कि उन्हें इस रोल के लिए और ज्यादा मजबूत नाम चाहिए। इसके बाद जहीर खान के नाम को लेकर भी चर्चा हुई और अब एक और नाम भी इस समीकरण में जुड़ गया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल भी अब इस रेस में शामिल हैं।

पाकिस्तान टीम से भी जुड़े रहे हैं मोर्कल

भारत में हुए 2023 वर्ल्ड कप के दौरान मोर्कल पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच थे, लेकिन अपना कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने से एक महीने पहले ही उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था। क्रिकबज की खबर के मुताहिक गंभीर ने बीसीसीआई के सामने मोर्कल के नाम की पैरवी की है। मोर्कल साउथ अफ्रीका की ओर से 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। क्रिकबज की माने तो मोर्न मोर्कल को लेकर कुछ फैसले लिए भी जा चुके हैं। साउथ अफ्रीका का यह पूर्व तेज गेंदबाज अब ऑस्ट्रेलिया में बस चुका है।

मोर्कल को है कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम के मेंटॉर रह चुके गंभीर और मोर्कल साथ में पहले भी काम कर चुके हैं। गंभीर और मोर्कल दोनों ही लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल थे। गंभीर मेंटॉर थे, तो मोर्कल टीम के बॉलिंग कोच थे और दोनों के बीच काफी अच्छे प्रोफेशनल रिश्ते रहे हैं। गंभीर ने जब लखनऊ सुपर जायन्ट्स का हाथ छोड़ कोलकाता नाइट राइडर्स का हाथ थामा, तब भी मोर्कल लखनऊ सुपर जायन्ट्स फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे।

बीसीसीआई लेगा आखिरी फैसला

मोर्कल को इंटरनेशनल लेवल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लेवल पर काफी अच्छा कोचिंग का भी अनुभव रहा है। 2018 में 39 साल की उम्र में मोर्न मोर्कल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बॉलिंग कोच के पद को लेकर आखिरी फैसला बीसीसीआई का होगा, जो फिलहाल अभी नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ नहीं, इस दिग्गज को गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल कर सकता है केकेआर

#     

trending

View More