आगे और भी...अभिषेक शर्मा की पहली सेंचुरी पर आया 'गुरु' युवराज सिंह का रिएक्शन, 132 सेकेंड के वीडियो में दिखी मेहनत

आगे और भी...अभिषेक शर्मा की पहली सेंचुरी पर आया 'गुरु' युवराज सिंह का रिएक्शन, 132 सेकेंड के वीडियो में दिखी मेहनत

2 months ago | 19 Views

अभिषेक शर्मा इंटरनेशनल डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे थे। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में बतौर ओनपर उतरने के बाद शून्य पर पवेलियन लौटे। हालांकि, अभिषेक ने रविवार को दूसरे टी20 में जबर्दस्त वापसी की और ताबड़ोतड़ अंदाज में शतकीय पारी खेली। उन्होंने हरारे के मैदान पर 47 गेंदों का सामना करने के बाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके और आठ सिक्स शामिल हैं। अभिषेक की पहली इंटरनेशनल सेंचुरी पर 'गुरु' युवराज सिंह का रिएक्शन आया है। भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज 23 वर्षीय अभिषेक के मेंटोर हैं। उन्होंने 132 सेकेंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिषेक की कड़ी मेहनत दिखी।

युवराज का कहना है कि एक दिन में कुछ नहीं होता बल्कि कामयाबी हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करनी पड़ती है। युवराज ने सोमवार को अभिषेक की ट्रेनिंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। पहली इंटरनेशनल सेंचुरी के लिए बधाई अभिषेक शर्मा। आगे और भी ऐसे पड़ाव आने वाले हैं।'' बता दें कि अभिषेक ने पारी का आगाज सिक्स के साथ किया। उन्होंने फिफ्टी और शतक भी छक्का जड़कर पूरा किया। वह लगातार तीन छक्के ठोककर सेंचुरी कंप्लीट करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। वह सबसे कम पारियों में टी20 सेंचुरी लगाने वाले भारतीय हैं।

'शून्य पर आउट हुआ तो युवराज खुश थे'

अभिषेक ने शतक लगाने के बाद कहा था, ''मैंने शनिवार को उनसे (युवराज) बात की और मैं नहीं जानता कि जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वह क्यों बहुत खुश थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है लेकिन अब वह मेरे परिवार की तरह खुश होंगे और उन्हें मुझ पर गर्व होगा।'' अभिषेक ने कहा, ''मैं आज जो भी हूं उसमें उनकी (युवराज) काफी अहम भूमिका रही है। उन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत की। उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट मैदान पर मेरा कौशल निखारा बल्कि मैदान के बाहर की जिंदगी में भी मेरी मदद की।'' भारत ने दूसरे टी20 में 234/2 का स्कोर खड़ा करने के बाद 100 रन से जीत हासिल की थी। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: जीरो के बाद अभिषेक शर्मा कैसे बने 'अंगार'? पिता ने खोला राज, सेंचुरी में वीवीएस लक्ष्मण का भी हाथ

#     

trending

View More