सच हो सकते हैं और...धनश्री के पोस्ट के बाद युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, तलाक की खबरों पर कही दिल की बात

सच हो सकते हैं और...धनश्री के पोस्ट के बाद युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, तलाक की खबरों पर कही दिल की बात

5 hours ago | 5 Views

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री इन दिनों सुर्खियों में हैं, उनके चर्चाओं में रहने की वजह तलाक है। पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स ऐसी सामने आईं हैं जिसमें दावा किया गया है कि दोनों के बीच तलाक होने वाला है। हालांकि दोनों की तरफ से सीधे तौर पर तलाक पर कोई बयान नहीं आया है, मगर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को कुछ हिंट्स जरूर दिए हैं। धनश्री ने हाल ही में अपने एक पोस्ट में लिखा था कि बिना फैक्ट्स चेक किए जो उनके करैक्टर के बारे में गलत बोला जा रहा है और हेट दिया जा रहा है। अब युजवेंद्र चहल ने भी तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और लिखा है कि सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे हैं वो सच हो सकते हैं और नहीं भी।

युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'फैन्स के अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिसके बगैर मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैन्स के लिए अभी कई अविश्वसनीय ओवर करना बाकी हैं। जबकि मुझे एक खिलाड़ी होने, एक बेटा होने, एक भाई होने और एक दोस्त होने के लिए गर्व है। हाल ही में चल रही खबरों को मैं समझता हूं, खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में जानने को लेकर। हालांकि मैंने नोटिस किया है कि सोशल मीडिया पर कुछ दावे किए जा रहे हैं, जो सच हो सकते हैं और नहीं भी।'

उन्होंने आगे लिखा, 'एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त होने के नाते सभी से निवेदन करता हूं कि वे इन अटकलों पर ध्यान ना दें। क्योंकि इन सभी चीजों से मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख हुआ है। मेरे परिवार के संस्कारों ने मुझे सभी के लिए अच्छा चाहना, शॉर्टकट के बजाय लगन और कड़ी मेहनत करना सिखाया है। मैं इनके प्रति प्रतिबद्ध हूं। आपका सपोर्ट चाहूंगा ना कि सहानुभूति।'

चहल ने अपने इस स्टेटमेंट में कई भी पत्नी धनश्री का नाम नहीं लिया है, उन्होंने अपने आप को एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त जरूर बताया है, मगर पति नहीं।

इससे पहले धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जिस चीज से बुरा लगा है वो है फालतू की बातें, बिना फैक्ट्स चेक किए जो मेरे करैक्टर के बारे में गलत बोला जा रहा है और हेट दिया जा रहा है। मैंने कई साल हार्ड वर्क करके अपना नाम और इज्जत बनाई है। मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना वो मेरी ताकत है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'नेगेटिविटी आसानी से ऑनलाइन फैल जाती है, लेकिन ताकत और हिम्मत चाहिए होती है दूसरों को उठाने में। मैंने अपनी सच्चाई पर फोकस करने का सोचा है। सच्चाई बिना किसी जस्टिफिकेशन के खड़ी रहती है। ओम नमः शिवाय।'

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल के साथ ना हो जाए खेला, इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है आराम! ऋषभ पंत की चमकेगी किस्मत

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहितशर्मा     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More