विश्व विजेता बनते ही टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

विश्व विजेता बनते ही टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

2 months ago | 12 Views

BCCI Prize Money for Team India: टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने पर टीम इंडिया पर इनाम की बौछार हुई है। बीसीसीआई ने विश्वविजेता टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि का ऐलान किया है। खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर इसका ऐलान किया। उन्होंने लिखा है कि भारतीय टीम के आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने पर यह खास प्राइज मनी दी जा रही है। इसके साथ ही जय शाह ने अपनी इस पोस्ट में टीम इंडिया की जमकर तारीफ भी की है। जय शाह ने लिखा है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम ने अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उसने अपनी दृढ़ता और खेलभावना से मैचों के साथ-साथ लोगों के दिल भी जीते हैं। बीसीसीआई ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा है कि सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को इस बेहतरीन उपलब्धि पर ढेर सारी बधाइयां।

‘आलोचकों को करा दिया चुप’
सचिव जय शाह ने शनिवार को टी20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने असाधारण प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा दिया। भारत ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व खिताब जीता। शाह ने एक बयान में कहा कि रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व में इस टीम ने शानदार दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया है जो आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास में एक भी मैच गंवाये बिना टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

खिलाड़ियों के सफर को बताया प्रेरणादायक
शाह ने भारत के खिताबी अभियान को प्रेरणादायक करार देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने आलोचकों का सामना किया और बार बार शानदार प्रदर्शन से उन्हें चुप कराया। खिलाड़ियों का सफर प्रेरणादायक रहा है और आज वे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गये हैं। साथ ही उन्होंने टीम की कड़ी मेहनत की भी प्रशंसा की और कहा कि इस टीम ने अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और अदम्य जज्बे से सभी को गौरवान्वित किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ियों की मदद से उन्होंने 1.4 अरब भारतीयों के सपनों और उम्मीदों को पूरा किया है। 

ये भी पढ़ें: महान सचिन तेंदुलकर ने रोहित-विराट के लिए क्या लिखा?, स्पेशल नोट देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

#     

trending

View More