अंपायर संग हुए धोनी के विवाद पर मोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल
1 month ago | 19 Views
कैप्टन कूल के नाम से मशूहर महेंद्र सिंह धोनी को हमने कई बार क्रिकेट के मैदान पर गुस्सा होते देखा है। इनमें से एक सबसे बड़ी घटना आईपीएल 2019 के दौरान की है जब नो बॉल विवाद के चलते धोनी बीच मैच में मैदान पर घुस गए थे और अंपायरों से लड़ने लगे थे। अब इस घटना पर सीएसके के पूर्व तेज गेंदबाज ने बात की है और बताया है कि उस दौरान ड्रेसिंग रूम का माहौल क्या था।
बता दें, 2019 आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए एक मुकाबले के दौरान अंपायर द्वारा नो बॉल देकर फैसला वापस लिए जाने पर विवाद हुआ था। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए कुछ 8 रनों की दरकार थी। बेन स्टोक्स की एक गेंद कमर के ऊपर थी, एक अंपायर ने इसे नो बॉल दिया था जबकि दूसरे ने स्क्वॉयर लेग पर खड़े अंपायर ने इस फैसले को पलट दिया था। इस बात से आग बबूला हुए माही अंपायर से लड़ने मैदान पर घुस गए थे।
इस घटना को याद करते हुए मोहित शर्मा ने 2 स्लॉगर के पॉडकास्ट पर कहा, “हम लोग डगआउट में थे, हम चिल्ला रहे थे, मत जाओ, मत जाओ, मत जाओ। लेकिन उन्होंने पीछे मुड़ के देखा भी नहीं। वो ऐसे गए हैं ना, जब लगा की भाई शेर घुस गया है। वह पहले ही गुस्से में थे क्योंकि वह गलत समय पर आउट हो गए थे। वह आउट होकर डग आउट में आए ही थे कि अगली गेंद नो बॉल हो गई और अंपायर ने नहीं दिया।”
उन्होंने आगे बताया, “जब वह वापस लौटे तो उन्होंने मुझसे लैपटॉप लाने को कहा। फिर वीडियो विश्लेषक ने उन्हें वीडियो दिखाया और उन्होंने कहा, 'यह नो-बॉल थी। हालांकि, उन्हें मैदान में जाने का पछतावा भी हुआ था। पर मैच इतना रोमांचक था कि यह सब पलक झपकते हो गया।”
इस घटना को 5 साल हो गए हैं, मगर माही की वह तस्वीर आज भी फैंस के जहन में ताजा है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा की ट्रेनिंग देख तेज गेंदबाज आकाश दीप रह गए हैरान, जानिए क्यों? देखिए वीडियो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#