केएल राहुल vs संजीव गोयनका विवाद पर मोहम्मद शमी की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- बात करने का तरीका होता है, ये शर्म की...

केएल राहुल vs संजीव गोयनका विवाद पर मोहम्मद शमी की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- बात करने का तरीका होता है, ये शर्म की...

4 months ago | 33 Views

Mohammed Shami On KL Rahul vs Sanjeev Goenka: लखनऊ सुपर जाएंट्स के पिछले मुकाबले के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका को कप्तान केएल राहुल को सर्वजनिक रूप से डांटते हुए देखा गया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई एलएसजी के मालिक की निंदा कर रहा है। इस कड़ी में अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बयान सामना आया है। शमी का कहना है कि खिलाड़ी और मालिक दोनों रिस्पेक्टेड व्यक्ति हैं, उन्हें देखकर लोग सीखते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कैमरे के सामने ऐसी चीजें होना शर्म की बात है। बता दें, इस मुद्दे पर ना तो अभी तक केएल राहुल ने और ना ही संजीव गोयनका ने सफाई दी है।

IPL 2024 PBKS vs RCB: मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने गए विराट कोहली ने प्रीति जिंटा से क्यों कहा- So Sorry...

मोहम्मद शमी ने क्रिकबज से कहा, "खिलाड़ियों की रिस्पेक्ट होती है और आप भी एक सम्मानित व्यक्ति हैं, क्योंकि आप एक मालिक हैं। कई लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं। अगर ये चीजें कैमरे के सामने होती हैं... तो ये शर्म की बात है।"

शमी ने साथ ही इसी बात पर जोर दिया कि कप्तान को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने के बजाय ये चीजें प्राइवेटली भी की जा सकती थी।

CSK vs GT मैच से क्या साफ हो जाएगी टॉप-4 की तस्वीर? समझें IPL 2024 प्लेऑफ का गणित

भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "अगर आपको ऐसा करना है, तो कई अलग-अलग तरीके हैं। आप ड्रेसिंग रूम या होटल में भी यही कर सकते थे। मैदान पर ऐसा करना जरूरी नहीं था।"

केएल राहुल के सपोर्ट में उन्होंने कहा, "वह कप्तान भी हैं, कोई सामान्य खिलाड़ी नहीं। यह एक टीम गेम है। अगर प्लान सफल नहीं होता है, तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। खेल में कुछ भी संभव है। मैं समझता हूं कि अच्छे या बुरे दिन हो सकते हैं। लेकिन हर खिलाड़ी का सम्मान होता है और बात करने का एक तरीका होता है, इससे बहुत गलत संदेश जाता है।"

GT vs CSK Pitch Report: अहमदाबाद की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

बता दें, लखनऊ सुपर जाएंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद की पिच पर जहां एक तरफ केएल राहुल जूझते नजर आ रहे थे, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी कर 9.4 ओवर में ही गेम खत्म कर दिया था। इस मैच के बाद केएल राहुल से कप्तानी छीने जाने की भी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है।

ये भी पढ़ें: csk vs gt मैच से क्या साफ हो जाएगी टॉप-4 की तस्वीर? समझें ipl 2024 प्लेऑफ का गणित

trending

View More