गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी का दर्द से हाल हुआ बेहाल, पीठ पकड़कर जमीन पर बैठे

गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद शमी का दर्द से हाल हुआ बेहाल, पीठ पकड़कर जमीन पर बैठे

1 month ago | 5 Views

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुक्रवार को पीठ की चोट के कारण काफी दर्द में दिखे। निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्हें गेंदबाजी करते समय पीठ में काफी दिक्कत हुई, जिसके कारण वह जमीन पर बैठ गए थे। मोहम्मद शमी पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पिछले कुछ घरेलू मैचों में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके अपनी वापसी के संकेत दे दिए थे लेकिन इस चोट ने एक बार फिर तेज गेंदबाज की मुश्किलें बढ़ा दी है।

पारी के अंतिम ओवर से पहले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शमी को गेंदबाजी के दौरा दिक्कत हुई। वह काफी दर्द में दिखे और एक हाथ अपने पीठ के पीछे रखकर घुटने के बल बैठे नजर आए। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल उनका हालचाल जानने के लिए मैदान पर पहुंचे। पटेल और उनकी टीम तेज गेंदबाज की फिटनेस की विस्तृत जांच के लिए राजकोट गई है।

पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था। चोट से उबरने के बाद करीब एक साल बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में मध्यप्रदेश की पारी के अंत में लय हासिल की और 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: वॉर्म अप में प्राइम मिनिस्टर इलेवन से भिड़ेंगे भारतीय टीम के खिलाड़ी, नोट कर लीजिए टाइमिंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # सूर्यकुमार यादव     # संजू सैमसन    

trending

View More