बंगाल की जीत में चमके मोहम्मद शमी, सात विकेट लेकर की दमदार वापसी
11 hours ago | 5 Views
मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर बंगाल ने इंदौर में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मध्यप्रदेश को 11 रनों से हराया। होलकर स्टेडियम में हुए मुकाबले में मोहम्मद शमी दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। पहली पारी में तेज गेंदबाज शमी ने चार विकेट झटके, जिससे बंगाल ने पहली पारी में 61 रनों की बढ़त हासिल की। शमी ने मध्यप्रदेश की दूसरी पारी का आखिरी विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई।
पिछले साल विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे शमी के टखने में चोट थी, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था। करीब एक साल बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में मध्यप्रदेश की पारी के अंत में लय हासिल की और 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसकी मदद से बंगाल ने पहली पारी की बढ़त हासिल की। मोहम्मद शमी ने मैच में 156 रन देकर सात विकेट लिए।
रणजी ट्रॉफी मैच में शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए भारतीय टीम को उनकी सेवाएं मिल सकती हैं। मध्यप्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद अनुभवी भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया। उनकी 26 गेंद में 37 रन की आक्रामक पारी से 219 रन पर आठवां विकेट गंवाने वाली बंगाल की टीम ने दूसरी पारी में 276 रन बनाए। चोट से वापसी कर रहे शमी ने अपनी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के जड़े।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मोहम्मदशमी # बंगाल