पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में दिखे मोहम्मद शमी, पहले ओवर में डाली 5 वाइड गेंदें; जहीर रह गए पीछे

पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में दिखे मोहम्मद शमी, पहले ओवर में डाली 5 वाइड गेंदें; जहीर रह गए पीछे

25 days ago | 5 Views

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ग्रुप ए के मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला ओवर करने उतरे मोहम्मद शमी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वनडे में भारत के लिए एक ओवर में पांच वाइड गेंद डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज जहीर खान के नाम था।

मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में पारी में मैच के पहले ओवर में पांच या उससे अधिक वाइड गेंदें डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले तिनाशे पनयांगरा ने 2004 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ सात वाइड गेंदें डाली थी। शमी तीन ओवर डालने के बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। उन्हें पैर में कुछ दिक्कत हो रही थी।

मोहम्मद शमी ने पहली बार वनडे में एक ओवर में पांच वाइड गेंद डाली है। उनसे पहले जहीर खान ने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओवर में 4 वाइड गेंद फेंकी थी। 2003 में ही नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 वाइव गेंद फेंकी थी। लक्ष्मीपति बालाजी ने श्रीलंका के खिलाफ 2004 में एक ओवर में 4 वाइड गेंद की थी। आरपी सिं ने 2007 और 2008 में ऑस्ट्रेलिया और फिर बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर में 4-4 वाइड गेंद डाली थी। जहीर खान ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ दो बार ये रिकॉर्ड दर्ज किया था। इरफान पठान ने भी 2012 में एक ओवर में चार वाइड गेंद की थी।

वनडे में एक ओवर में 4 या उससे अधिक वाइड बॉल फेंकने वाले भारतीय

5 - मोहम्मद शमी बनाम पाकिस्तान, आज

4 - जहीर खान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003

4 - जहीर खान बनाम नीदरलैंड, 2003

4 - एल बालाजी बनाम श्रीलंका, 2004

4 - आरपी सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007

4 - आरपी सिंह बनाम बांग्लादेश, 2008

4 - जहीर खान बनाम श्रीलंका, 2012

4 - जहीर खान बनाम श्रीलंका, 2012

4 - इरफान पठान बनाम श्रीलंका, 2012

ये भी पढ़ें: टीम में नहीं, लेकिन फिर भी छा गए बुमराह; ICC अवॉर्ड्स के लिए हो रही तारीफ

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # रेहान अहमद    

trending

View More