मोहम्मद शमी ने दिलाई जडेजा की याद, संजय मांजरेकर को सरेआम रगड़ा, थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर…
1 month ago | 5 Views
जुलाई 2019 में रविंद्र जडेजा ने एक ट्वीट किया था, जिसने तहलका मचा दिया था। दरअसल जडेजा ने इस ट्वीट के जरिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर की खटिया खड़ी कर दी थी, अब मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टास्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा है, जो इस पूर्व क्रिकेटर को काफी ज्यादा खटक सकता है। पूर्व क्रिकेटर और अब क्रिकेट एनालिस्ट और कमेंटेटर के तौर पर काम करने वाले मांजरेकर अपने शार्प कमेंट्स के लिए कई बार विवादों में फंस चुके हैं। 2019 में उन्होंने जडेजा को बिट्स एंड पीसेस वाला खिलाड़ी कहा था। जिसके बाद जडेजा ने ट्विटर पर सरेआम उन्हें लताड़ा था। अब का मामला यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सिर पर है और ऐसे में क्रिकेट एनालिस्ट के तौर पर मांजरेकर ने ईएसपीनएनक्रिकइंफो पर कहा कि शमी की चोटों के चलते आईपीएल मेगा ऑक्शन में उनकी बोली पर असर पड़ सकता है और उनकी कीमत गिर सकती है।
शमी इससे पहले गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है और वह 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। शमी को लगता है मांजरेकर का यह प्रिडिक्शन बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने मांजरेकर की इस खबर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘बाबा की जय हो, थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो काम आएगा, संजय जी? किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले।’
दरअसल शमी ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इसके अलावा वह आईपीएल 2024 में भी इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे। शमी ने हालांकि हाल में ही प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है और बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजी करते दिखे थे। शमी ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए थे। माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में टीम इंडिया से जुड़ेंगे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी के कुछ मैच में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री की तारीफ और गौतम गंभीर पर हमला...ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने फिर चला टीम इंडिया को दबाने का पैंतरा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मोहम्मद शमी # इंडिया