धमाकेदार वापसी के लिए बेकरार मोहम्मद शमी, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को किया मिस; अब बड़े मंच पर हैं निगाहें
17 hours ago | 5 Views
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए बेकरार हैं। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनको मौका नहीं मिल पाया था, क्योंकि वे पूरी तरह फिट नहीं थे। हालांकि, अब वे पूरी तरह फिट हो गए हैं या फिर होने की कगार पर हैं। चयनकर्ताओं को यही बताने की कोशिश मोहम्मद शमी ने खुद की है। उनकी निगाहें बीजीटी मिस करने के बाद बड़े मंच पर हैं। शमी ने एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है कि उन्होंने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है।
मोहम्मद शमी भारत के लिए अगला आईसीसी इवेंट यानी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना चाहते हैं। वे आखिरी बार भारत के लिए 2023 के वर्ल्ड कप में खेले थे। फाइनल तक आधे सीजन में वे खेले और दमदार फॉर्म उन्होंने दिखाई। इसके बाद उनको पैर में चोट लगी, जिससे उबरने में उनको करीब एक साल लगा। उन्होंने मैदान पर वापसी की, लेकिन एक और चोट उनको लग गई, जिसके कारण कुछ दिनों के लिए फिर से उनको क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। अब वे फिर से नेट्स में लौट आए हैं। उन्होंने एक्स पर इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को 8 मैच व्हाइट बॉल सीरीज के खेलने हैं। इंडिया को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। हालांकि, ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। भले ही वे वीडियो पोस्ट करके खुद को फिट बताने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन फैसला मेडिकल टीम से कंसल्ट करने के बाद लिया जाएगा। वे रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं और विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच भी वे खेले हैं। मोहम्मद शमी की कमी ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को खली थी, क्योंकि बुमराह को दूसरे एंड से किसी का साथ नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें:बुमराह को टेस्ट कैप्टेंसी से दूर रखना चाहते हैं मोहम्मद कैफ, इन दो बल्लेबाजों का नाम किया आगे
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारतीय # मोहम्मदशमी