
दुबई में आया मोहम्मद शमी, रोहित और शुभमन गिल का बवंडर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में बांग्लादेश को रौंदा
29 days ago | 5 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ किया है। दुबई में खेले गए अपने पहले मैच में बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में तूफानी शुरुआत की। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप 2 में पहुंचने में भी सफल हुई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए गेंद से मोहम्मद शमी और बल्ले से शुभमन गिल हीरो रहे। शमी ने पंजा खोला, जबकि गिल ने दमदार शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने भी तूफानी पारी खेलकर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई थी। शुभमन गिल नाबाद शतक जड़ने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
इस मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। 35 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम के लिए 125 रन भी बनाना मुश्किल है, लेकिन जाकिर अली और तौहीद ह्रदॉय ने 154 रनों की साझेदारी की और मैच में बांग्लादेश की वापसी कराई। जाकिर अली 68 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन तौहीद ह्रदॉय ने शतक जड़कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया था।
बांग्लादेश की टीम ने 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। भारत की ओर से पांच विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाए, जबकि तीन विकेट हर्षित राणा को मिले और दो सफलताएं एक ही ओवर में अक्षर पटेल को मिलीं। वहीं, भारतीय टीम को 229 रनों के जवाब में कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा 36 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए थे। उस समय तक स्कोर 70 के करीब था। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच एक छोटी सी साझेदारी हुई। इस दौरान विराट कोहली 22 रन बनाकर चलते बने।
वहीं, एक छोर पर शुभमन गिल डटे रहे। उन्होंने श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) के साथ कुछ रन जोड़े। हालांकि, केएल राहुल के साथ उनकी साझेदारी ने मैच बनाया। शुभमन गिल ने 125 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। केएल राहुल ने उनका आखिर तक साथ दिया। शतक के लिए उन्होंने कुछ गेंदें भी डिफेंड कीं। हालांकि, केएल राहुल का कैच जाकिर अली ने छोड़ दिया था, जो बांग्लादेश को भारी पड़ गया। भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और ग्रुप ए में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: दो कैच लेकर विराट कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी की, अगले मैच में निकल जाएंगे आगे
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"