
मोहम्मद सिराज को सुनील गावस्कर से पड़ी डांट, जानिए किस चीज को लेकर गुस्सा हो गए दिग्गज
12 days ago | 5 Views
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को 4-4 विकेट लेकर एडिलेड टेस्ट में भारत की वापसी कराई है। मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए खतरे बने ट्रैविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेड जब तक क्रीज पर मौजूद थे, उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट खेलकर रन बटोरे। सिराज ने उन्हें यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक देखने को भी मिली। लोकल ब्वॉय हेड के साथ ऐसा होता देख फैंस ने सिराज की हूटिंग भी की। कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर सिराज के एग्रेसिव जश्न मनाने से नाखुश दिखे और जमकर लताड़ लगाई है।
दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद सिराज ने जिस तरह से उन्हें इशारा किया वह जरूरी नहीं था। ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए। हेड के आउट होने के बाद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से कुछ कहा, जिसके बाद हेड ने भी जवाब दिया। हालांकि एडिलेड में मौजूद लोकल फैंस को ये पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने भारतीय गेंदबाज की हूटिंग की।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''अगर आप मुझसे पूछोगे तो मैं कहूंगा कि जरूरी नहीं था। उस आदमी ने 140 बनाए, उसने चार या पांच नहीं बनाए हैं। वो 140 रन बना रहा और आप उसे अनावश्यक तरीके से पवेलियन जाने का इशारा कर रहे हैं। कोई हैरानी नहीं है दर्शक उनके साथ (हूटिंग) ऐसा कर रहा हैं। ट्रैविस हेड लोकल हीरो हैं और 100 रन बनाने के बाद अगर उन्होंने तालियां भी बजाई होतीं तो सिराज पूरी भीड़ के लिए हीरो होते, लेकिन उन्हें विदाई देने के बजाय वे खलनायक बन गए। देखिए उस खिलाड़ी ने 140 रन बनाए हैं, अगर वह एक या दो रन पर आउट हो जाता है, तो आप उसे बिल्कुल अलग तरीके से विदाई देते हैं।"
ये भी पढ़ें: धड़ाधड़ गिर रहे थे विकेट, ऋषभ पंत ने आकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मचाई खलबली; देखिए वीडियोHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मोहम्मदसिराज # सुनीलगावस्कर