मोहम्मद सिराज ने फेंकी 181.6 kmph स्पीड से गेंद, हैरान रह गए क्रिकेट फैंस, जानिए पूरा मामला

मोहम्मद सिराज ने फेंकी 181.6 kmph स्पीड से गेंद, हैरान रह गए क्रिकेट फैंस, जानिए पूरा मामला

15 days ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरू हो गया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबाद देखने को मिली है। मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया की पहली पारी को 180 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से केएल राहुल (37), शुभमन गिल (31) और नीतीश रेड्डी (42) ने अच्छी पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजों की तरह पहले दिन के आखिरी सेशन में गेंदबाजों ने भी निराश किया और सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान मोहम्मद सिराज की एक गेंद की स्पीड 181.6 किमी/घंटा दिखाई दी, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया, हालांकि बाद में पता चला कि ये तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ।

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 24वें ओवर में मोहम्मद सिराज की एक गेंद की स्पीड 181.6 किमी/घंटा नजर आई, जिसे देखकर किसी को विश्वास नहीं हुआ। सिराज की स्पीड को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। उनके ही ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और सिराज के बीच कहासुनी देखने को मिली। दरअसल साइट स्क्रीन के पास एक दर्शक जा रहा था, जिसे देखकर मार्नस अपना ध्यान भटका बैठे और उन्होंने सिराज को गेंद डालने से रोक दिया, जिससे सिराज नाखुस दिखे और जानबूझकर गेंद को स्टंप की तरफ फेंका। हालांकि गेंद सीधे कीपर के हाथों में चली गई।

ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। मेजबान टीम अब भारत के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 94 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ उस्मान ख्वाजा (13) का विकेट गंवाया है, जिन्हें जसप्रीत बुमराह (13 रन पर एक विकेट) ने स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। स्टंप के समय सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी 38 जबकि मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: नीतीश के छक्के ने उड़ाए सभी के होश, रिवर्स स्कूप शॉट देख बुमराह भी रह गए दंग; वीडियो हुआ वायरल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मोहम्मद रिजवान     # पाकिस्तान    

trending

View More