
मोहम्मद रिजवान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, विकेट के पीछे इस हरकत से अंपायर भी परेशान; ईशान ने खोली पोल
3 days ago | 5 Views
ईशान किशन ने पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान के विकेट के पीछे जरूरत से ज्यादा अपील करने की खराब आदत के बारे में बताया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि रिजवान की इस आदत से पाकिस्तान को नुकसान भी हुआ होगा। भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हे, जिसमें उन्होंने ईशान किशन की विकेट के पीछे अपील करने की आदत में हुए बदलाव की तारीफ की है।
अनिल चौधरी ने शुक्रवार को अंपायरिंग से संन्यास ले लिया है। हाल ही में अनिल चौधरी ने ईशान किशन से समय के साथ विकेटकीपर के रूप में उन्होंने जो बदलाव किए हैं और स्टंप के पीछे जरूरत से ज्यादा अपील करने की उनकी पुरानी आदत के बारे में पूछा। इस पर ईशान किशन ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की टांग खींची और कहा कि अगर वह पाकिस्तानी विकेटकीपर की तरह हर बार अपील करेंगे तो अंपायर शायद बल्लेबाज को एक बार भी आउट नहीं देगा। किशन ने कहा कि इन दिनों अंपायर काफी अच्छे हो गए हैं और वह दबाव में आकर आपकी बात नहीं मानेंगे।
ईशान किशन ने कहा, ''मुझे लगता है अंपायर अब स्मार्ट बन गए हैं। अगर मैं हर बार अपील करूंगा और उस समय भी जब बल्लेबाज आउट हो, वे नॉट आउट देंगे। इसके बजाय, एक बार अपील करो, उस समय करो जब लगे कि आउट है और उन्हें भी विश्वास आएगा कि ये सही समय पर अपील कर रहे हैं। वर्ना अभी रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो फिर आप लोग एक भी बार आउट नही देंगे।''
ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक बनाया, उन्होंने 45 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
ये भी पढ़ें: GT vs PBKS: 34 ओवर तक मैच से रहा बाहर, फिर ऐसे पंजाब के इस खिलाड़ी ने लिखी जीत की कहानी