मोहम्मद रिजवान ने तोड़ डाला नसीम शाह का फोन, सिक्स से गेंदबाज के चेहरे की उड़ी हवाइयां- VIDEO

मोहम्मद रिजवान ने तोड़ डाला नसीम शाह का फोन, सिक्स से गेंदबाज के चेहरे की उड़ी हवाइयां- VIDEO

2 days ago | 5 Views

पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 के अलावा तीन वनडे मैच आयोजित होंगे। न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे खिलाड़ी टी20 स्क्वॉड में नहीं हैं। सलमान आगा सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान की कमान संभाल रहे हैं। पाकिस्तान के वनडे स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों ने हाल ही में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं।

दरअसल, विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान ने नसीम का फोन तोड़ जाला। रिजवान ने प्रैक्टिस के समय एक झन्नाटेदार सिक्स जड़ा, जो बाउंड्री के पार जाकर नसीम के फोन पर लगा। गेंद लगने से नसीम के फोन की स्क्रीन टूट गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि नसीम फोन टूटने के बाद थोड़े नाखुश नजर आ रहे हैं। वीडियो पर क्रिकेट फैंस के दिलचस्प रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई का भारी नुकसान हो गया।'' अन्य ने लिखा, ''नसीम तो बहुत परेशान लग रहा। तगड़ा नुकसान है।''

बता दें कि पाकिस्तान ने शुक्रवार (21 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। हसन नवाज (नाबाद 105) की शतकीय और कप्तान सलमान (नाबाद 51) की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 16 ओवर में 205 रनों का लक्ष्य आसानी से चेज कर लिया। चौथा टी20 मुकाबला 24 मार्च को खेला जाना है। वहीं, रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम 29 मार्च से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रिजवान को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: IPL में बदल गया सुपर ओवर का यह नियम, जानिए अब कैसे होगा विजेता का फैसला

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मोहम्मदरिजवान     # पाकिस्तान     # न्यूजीलैंड    

trending

View More