मोहम्मद रिजवान ने फील्डर्स पर फोड़ा हार का ठीकरा, हारिस राउफ की तारीफों के बांधे पुल
8 hours ago | 5 Views
ऑस्टेलिया ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को पाकिस्तान को 13 रन से शिकस्त देकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस हार के लिए फील्डर्स को दोषी ठहराया है। मैच के बाद रिजवान ने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को झकझोरा, जिससे जीत के लिए 148 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम आखिरी ओवर में 134 रन पर आउट हो गई।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद कहा, ''गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन आप महत्वपूर्ण कैच छोड़ेंगे, तो इससे आप गेम हार जाएंगे। हम सभी जानते हैं कि पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। कैच महत्वपूर्ण थे।" ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में राउफ के प्रदर्शन को देखते हुए रिजवान ने कहा, "हारिस को ऑस्ट्रेलिया की गति और उछाल पसंद है।"
उन्होंने कहा, "तीसरे मैच में बदलाव के बारे में निश्चित नहीं हूं। हम देखेंगे कि स्थिति क्या मांग करती है।" पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 52 रन और इरफान खान ने नाबाद 37 रन बनाए लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावी योगदान नहीं दे सका। कप्तान मोहम्मद रिजवान (16) दोहरे आंकड़े को पार टीम के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज रहे। वनडे सीरीज में 1-2 से हार के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में नए कप्तान जोश इंग्लिश की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें सोमवार को होबार्ट में क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद मैथ्यू शॉर्ट (17 गेंद में 32) और जैक फ्रेजर मैकगुर्क (आठ गेंद में 20) ने 20 गेंद में 50 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलायी। ऑस्ट्रेलिया का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक है। तेज गेंदबाज हारिस राउफ (22 रन पर चार विकेट) और अब्बास अफरीदी (17 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान की वापसी करवाई।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मोहम्मदरिज़वान # हारिसरऊफ़