IPL Mega Auction में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ पर बरसे मोहम्मद कैफ, बोले- दिल्ली ने उनको बहुत बैक किया, लेकिन…

IPL Mega Auction में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ पर बरसे मोहम्मद कैफ, बोले- दिल्ली ने उनको बहुत बैक किया, लेकिन…

1 month ago | 5 Views

दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2018 से 2024 तक खेलने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। वे मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। पिछले सात साल में 79 आईपीएल मैच खेलने वाले पृथ्वी शॉ के लिए किसी भी टीम के पेडल नहीं उठा। वे इससे मायूस होंगे। यहां तक कि दिल्ली कैपिटल्स ने भी उनको खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये थी। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व असिस्टेंट कोच ने कहा है कि पृथ्वी शॉ दमदार प्लेयर थे, लेकिन वैसा प्रदर्शन नहीं किया और इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा है। आईपीएल में उनका औसत 23.94 और स्ट्राइक रेट 147 से ज्यादा का रहा है।

जियोसिनेमा पर आईपीएल ऑक्शन के बारे में बात करते हुए और पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड रहने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, "पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने बहुत बैक किया, क्योंकि उम्मीद ये थी कि यार ये पावरप्ले का प्लेयर है। ये एक ओवर में 6 चौके भी मार सकता है। उसने मारे भी शिवम मावी को। उसमें बहुत पोटेंशियल था। इस उम्मीद में उनको बहुत बैक किया गया कि अगर ये चल गया आज तो हम मैच जीत जाएंगे। हम कई बार मीटिंग में बैठे, जिसमें ये फैसला लिया जाता था कि क्या पृथ्वी शॉ को ड्रॉप किया जाए या प्लेइंग इलेवन में रखा जाए। रात में फैसला होता था कि ड्रॉप करेंगे, लेकिन सुबह होते ही वह टीम में होते थे।"

कैफ ने बताया, "टॉस से पहले हम कहते थे कि हमें ये प्लेयर प्लेइंग इलेवन में चाहिए। रात में हम मना कर रहे हैं कि नहीं चाहिए हमें ये प्लेयर कि रन नहीं मार रहा, फ्लॉप है, लेकिन सुबह टीम में होता था, क्योंकि सोचते थे कि आज चल गया ना तो हम मैच जीत जाएंगे। शायद...शायद...के चक्कर में उसको बहुत मौके मिले, लेकिन वह फायदा नहीं उठा पाया। कई प्लेयर को मौके नहीं मिलते, लेकिन उनको मिले और वे परफॉर्म नहीं कर पाए और अब उनको मानना होगा कि उनकी फॉर्म खराब है। अपने गेम के बारे में उनको सोचना होगा। उनसे टीमें मूव ऑन कर चुकी हैं। ये उनके लिए बहुत ज्यादा शर्मिंदगी वाली बात है कि किसी ने भी उनको नहीं खरीदा ऑक्शन में। अब उनको घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने होंगे।"

ये भी पढ़ें: दो महान खिलाड़ियों के नाम पर पड़ा NZ vs Eng टेस्ट सीरीज का नाम, ट्रॉफी में हुआ है बल्लों का इस्तेमाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पृथ्वीशॉ     # मोहम्मदकैफ     # आईपीएल    

trending

View More