विराट कोहली को सेलफिश बोलने वाले मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा को बताया बेस्ट, कहा- सिर्फ वो डिजर्व करता है वर्ल्ड कप जीतना

विराट कोहली को सेलफिश बोलने वाले मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा को बताया बेस्ट, कहा- सिर्फ वो डिजर्व करता है वर्ल्ड कप जीतना

2 months ago | 20 Views

पाकिस्तान ्के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में विराट कोहली पर सेलफिश होने का आरोप लगाया था। हफीज ने तब कहा था कि विराट अपनी सेंचुरी के पास पहुंचकर धीमा खेलने लगे थे। वहीं हफीज ने अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। हफीज ने रोहित शर्मा की तारीफ में ऐसे लग रहा है कि कसीदे ही पढ़ डाले हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच में रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली थी, जिसे हफीज ने वाइट बॉल क्रिकेट की सबसे शानदार पारियों में से एक बताया था। हफीज ने रोहित शर्मा की सेल्फलेस खेलने के तरीके और लीडरशिप की जमकर तारीफ की।

हफीज ने कहा, 'अगर आप फ्रंट से लीड करने की बात कह रहे हैं, तो सिर्फ एक चीज, रोहित की क्वॉलिटी से किसी को शक नहीं था, एक चीज उन्होंने बदली, वो था सेल्फलेस अप्रोच, जिस तरह से उन्होंने इस गेम के साथ खुद को निखारा है। वो बहुत अच्छे प्लेयर थे, लेकिन अब वो बहुत ही अच्छे जोन में चले गए हैं। सिर्फ अपने अंदर सेल्फलेस अप्रोच लाकर।' हफीज ने कहा कि रोहित का यह अप्रोच एक साल से करीब चले आ रहा है। उन्होंने आगे कहा, 'ये जो पारी है, ये जो खेलने का तरीका है, इन्होंने पिछले साल से इसकी प्लानिंग की है और उसके हिसाब से इसे एक्जिक्यूट करना शुरू किया। अगर आप पिछला 50 ओवर वर्ल्ड कप देखेंगे, तो उन्होंने इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी पारी की सबसे खास बात थी कि वो किसी माइलस्टोन के बारे में नहीं सोचते हैं। मैच के बाद भी उन्होंने कहा कि 50 और 100 से फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि उन्हें पता है कि वो क्या चाहते हैं, उनको अपने नाम पर 100 शतक नहीं चाहिए, वो चैंपियन क्रिकेटर बनना चाहते हैं, जो हमेशा से आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए याद किया जाए।'

हफीज ने कहा, 'जब आप अपना गोल बड़ा कर लेते हैं, तो आपकी पिडीग्री भी बड़ी हो जाती है। अगर रोहित की बात करूं तो वो इंडिया की लीडरशिप डिजर्व करता है। रोहित शर्मा इकलौता ऐसा शख्स है, जो वर्ल्ड कप भारत के लिए जीतना डिजर्व करता है।'

ये भी पढ़ें: t20 wc: भारत और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा सेमीफाइनल? टैक्सी ड्राइवर ने कर दी माइकल वॉन की बोलती बंद - video #     

trending

View More