Mohammad Amir Comeback: स्पॉट फिक्सिंग के दाग से तीसरे ‘डेब्यू’ तक, मोहम्मद आमिर दिखा पाएंगे दम?

Mohammad Amir Comeback: स्पॉट फिक्सिंग के दाग से तीसरे ‘डेब्यू’ तक, मोहम्मद आमिर दिखा पाएंगे दम?

5 months ago | 16 Views

Mohammad Amir: मोहम्मद आमिर एक वक्त अपनी गेंदबाजी के दम पर सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया की आंखों के नूर बन गए थे। मात्र 17 साल की उम्र में डेब्यू करने के बाद उन्हें पाकिस्तान का अगला वसीम अकरम तक कहा गया। लेकिन फिर स्पॉट फिक्सिंग के दाग ने उन्हें ऐसा धूमिल किया आमिर का पूरा कॅरियर ही दांव पर लग गया। अब 31 साल की उम्र में आमिर फिर से वापसी कर रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सिरीज में पाकिस्तान की टीम में जगह दी गई है। आइए नजर डालते हैं मोहम्मद आमिर के कॅरियर के उतार-चढ़ाव पर..

2009 में टी-20 डेब्यू
मोहम्मद आमिर ने साल 2009 में पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। अपने पहले मैच में आमिर ने 3 ओवर में 31 रन देकर रवि बोपारा का विकेट लिया था। इसी साल टी20 वर्ल्डकप में आमिर का असली अंदाज देखने को मिला था। इसमें आमिर ने अपनी टीम को टूर्नामेंट में जीतने में मदद की थी। आमिर ने हर मैच में अपनी टीम के लिए गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की थी। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20वें ओवर में चार विकेट लिए थे। इस मैच में माइकल हसी ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली थी। 

18 साल की उम्र में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप
मोहम्मद आमिर की जिंदगी में सबसे बड़ा मोड़ आया मात्र 18 साल की उम्र में। पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान सलमान बट और सीनियर पेसर मोहम्मद आसिफ के साथ आमिर को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया। इसके बाद इन सभी के ऊपर किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके बाद मोहम्मद आमिर ने टीवी चैनलों पर खुद के दोषी न होने की दुहाई देनी शुरू की। कम उम्र और भविष्य को देखते हुए आमिर का प्रतिबंध घटाकर पांच साल के लिए कर दिया गया। बैन लगने से पहले आमिर ने 14 टेस्ट में 52 विकेट, 15 वनडे में 23 विकेट और 18 टी-20 में 23 विकेट लिए थे। 

2016 में वापसी और संन्यास
यह उस गेंदबाज का करिश्मा था, जिसकी उम्र महज 18 साल थी। वह लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे। हालांकि साल 2016 में आमिर ने फिर से क्रिकेट में वापसी की। लेकिन टेस्ट में वह जलवा नहीं दिखा पा रहे थे और नवंबर 2019 में वनडे पर फोकस के लिए टेस्ट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद दिसंबर 2020 में उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक के बाद आमिर ने 22 टेस्ट, 46 वनडे और 32 टी20 खेले। इसमें उन्होंने क्रमश: 68, 56 और 36 विकेट लिए। नवंबर 2020 में मोहम्मद आमिर ने पीसीबी पर भेदभाव का आरोप लगाया था। ऐसी भी अफवाहें थीं कि आमिर ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल करके आईपीएल में खेलने की फिराक में हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली से जो पूछा बता नहीं सकता, बाबर आजम ने वर्ल्डकप की बातचीत पर बढ़ाया सस्पेंस; रिजवान-शाहीन पर ऐसा जवाब

trending

View More