SRH की तूफानी बैटिंग लाइन-अप पर मिचेल स्टार्क का खतरनाक वार, क्या हेनरिक क्लासेन -एडेन मार्करम बचाएंगे लाज?

SRH की तूफानी बैटिंग लाइन-अप पर मिचेल स्टार्क का खतरनाक वार, क्या हेनरिक क्लासेन -एडेन मार्करम बचाएंगे लाज?

3 months ago | 27 Views

KKR vs SRH IPL 2024 Final: कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में आईपीएल 2024 का फानल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला टीम के लिए बिल्कुल उलटा साबित हुआ। मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा की आग उगलती गेंदों के सामने एसआरएच के बल्लेबाज जैसे शॉट ही खेलना भूल गए। पहला विकेट पहले ही ओवर में गिरा और फिर उसके बाद जैसे सिलसिला ही शुरू हो गया। इसका असर ऐसा हुआ कि बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकलने बंद हो गए। एक नजर मैच के टॉकिंग प्वॉइंट्स पर...

पॉवरप्ले में पड़ गया सूखा
इस सीजन पॉवरप्ले में धुआंधार बल्लेबाजी एसआरएच की पहचान रही। लेकिन फाइनल में ऐसा कुछ होता नजर नहीं आया। एसआरएच के बल्लेबाज किस कदर खौफ में थे, यह इसी से देखने को मिला कि हेड की जगह आज स्ट्राइक अभिषेक शर्मा ने ली। हालांकि इसका भी बहुत ज्यादा फायदा मिला नहीं और मिचेल स्टार्क की एक बेहद खूबसूरत गेंद ने अभिषेक शर्मा का डंडा उड़ा दिया। इस झटके से एसआरच उभर भी नहीं पाई थी कि ट्रेविस हेड वैभव अरोड़ा की गेंद को विकेटकीपर के हाथों में खेल बैठे। यहां पर हैदराबाद को राहुल त्रिपाठी से काफी उम्मीदें थीं कि पिछले दो मैचों की तरह वह यहां भी संभालेंगे। लेकिन रनगति बढ़ाने के चक्कर में त्रिपाठी ने मिचेल स्टार्क की गेंद को हवा में खेल दिया और रमनदीप सिंह ने कैच लपक लिया। वहीं, कुछ अच्छे शॉट्स लगाने के बाद नीतीश रेड्डी भी हर्षित राणा के शिकार बन गए।

ये भी पढ़ें: kkr vs srh ipl 2024 final : टॉस हारकर भी क्यों खुश हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर, खुद बताई वजह

trending

View More