मिचेल स्टार्क का कबूलनामा- मैंने भारत के खिलाफ 5 खराब बॉल फेंकीं, रोहित शर्मा ने उन सभी पर छक्के जड़ दिए

मिचेल स्टार्क का कबूलनामा- मैंने भारत के खिलाफ 5 खराब बॉल फेंकीं, रोहित शर्मा ने उन सभी पर छक्के जड़ दिए

2 months ago | 25 Views

ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 तक का ही सफर तय कर पाई थी। सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान और भारत ने हराया था। इसके बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का एक तरह से नॉकआउट मैच था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था। इसी मैच में रोहित शर्मा का बल्ला चला था और उन्होंने मिचेल स्टार्क को निशाना बनाया था। इसी को लेकर अब मिचेल स्टार्क ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी स्पेल में वही पांच गेंदें खराब फेंकी, जिन पर रोहित ने छक्का जड़ा। 

मिचेल स्टार्क ने ये भी कहा है कि टीम के पास भारत के खिलाफ मैच के लिए तैयारी करने का मौका नहीं था, क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के 38 घंटे बाद ही भारत से मुकाबला ऑस्ट्रेलिया को खेलना था। एक शहर से दूसरे शहर जाना, फ्लाइट पकड़ना, होटल से चेक इन चेक करना कठिन था। वहीं, रोहित को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने लिसनर स्पोर्ट्स पर कहा, "मैं रोहित शर्मा के खिलाफ बहुत खेला हूं। वह शानदार फॉर्म में हैं, इंडिया को जिस तरह से लीड कर रह हैं। ये बड़ी बात है। उनका टूर्नामेंट भी अच्छा गया था।" 

ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क ने आगे बताया, "आखिर में वे सेंट लूसिया में हवा को टारगेट कर रहे थे। एक छोर पर हवा चल रही थी। वह एक छोर से ही रन बना रहे थे। बाद में कप्तान की सलाह पर छोर बदला तो उनका विकेट मिला।" उन्होंने आगे बताया, "मुझे लगता है कि मैंने पांच खराब गेंदें फेंकी और उसने उन सभी पर छक्के मारे, इसलिए ये शानदार था। हमने सोचा कि यह स्कोर पार स्कोर के करीब है, लेकिन हम उसे हासिल नहीं कर सके। विश्व कप में यह सबसे अच्छा विकेट था। मुझे लगता है कि हम सभी ने रन बनाने के लिए खेला।" 

ये भी पढ़ेंः टी20 क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का जलवा, रोहित- जादरान को पीछे छोड़ा, 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

#     

trending

View More