24.75 करोड़ के मिचेल स्टार्क का प्लेइंग इलेवन से कटा पत्ता, जानिए किसको मिला मौका

24.75 करोड़ के मिचेल स्टार्क का प्लेइंग इलेवन से कटा पत्ता, जानिए किसको मिला मौका

4 months ago | 24 Views

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उ्होंने शुरुआती सात मैच में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं और 11.48 की इकोनॉमी रेट से रन लुटा रहे हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में स्टार्क के ओवर में कर्ण शर्मा ने तीन छक्के लगाए थे। स्टार्क के कारण टीम मैच गंवाने वाली थी लेकिन उन्होंने कर्ण को आउट करके टीम को एक रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि स्टार्क प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। लेकिन तेज गेंदबाज का खराब प्रदर्शन उनके बाहर होने की वजह नहीं बना बल्कि वह चोट के कारण अंतिम-11 में जगह नहीं बना सके। 

टॉस के दौरान अय्यर ने कहा, "आखिरी गेम में स्टार्सी (मिचेल स्टार्क) की उंगली में कट लग गया था, दुष्मंथा चमीरा उनकी जगह लेंगे।" रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में उनकी उंगली में चोट लगी थी। मिचेल स्टार्क ने करीब नौ साल बाद आईपीएल में वापसी की है। दुष्मंथा चमीरा इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2022 में चमीर ने 12 मैच खेलते हुए नौ विकेट चटकाए थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएळ 2024 में दमदार प्रदर्शन किया है। पॉइंट्स टेबल में टीम 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर कायम है। 

ये भी पढ़ें: रात भर में रोहित शर्मा-डेविड वॉर्नर तो बन नहीं जाएंगे, पाकिस्तानी टीम पर खूब भड़के रमीज राजा


trending

View More