मिचेल स्टार्क को IPL 2025 ऑक्शन में तगड़ा नुकसान, 'सबसे महंगे' प्लेयर को DC ने सिर्फ इतने करोड़ में खरीदा
2 hours ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। पिछले सीजन तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर रहे स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने सिर्फ 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। कंगारू गेंदबाज को आईपीएल 2024 नीलामी में कोलकाता नाइट राइटर्स (केकेआर) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें 13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था।
स्टार्क ने आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन पुरानी फ्रेंचाइजी ने नीलामी में बोली लगाने के बाद हाथ पीछे खींच लिए। मुंबई इंडियंस (एमआई) ने 34 वर्षीय स्टार्क के लिए बिडिंग वॉर शुरू की। केकेआर भी रेस में शामिल हुई। दोनों टीमों के बीच बोली की जंग 6.25 करोड़ तक चली। इसके बाद, दिल्ली ने बोली लगाकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की कीमित 6.75 करोड़ तक बढ़ा दी।
केकेआर और दिल्ली में भी बिडिंग वॉर देखने को मिली। केकेआर ने स्टार्क की कीमत 10.25 करोड़ रुपये तक बढ़ने के बाद हटने का फैसला किया। वहीं, अचानक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरबीबी) ने एंट्री मारी और बोली बढ़कर 11.50 करोड़ चली गई। हालांकि, दिल्ली ने आखिरी बाजी मारी। डीसी ने स्टार्क के लिए 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और अपने साथ जोड़ा। स्टार्क ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे।
स्टार्क ने आईपीएल 2024 में नॉकआउट मुकाबलों में केकेआर के लिए घातक गेंदबाजी की। वह क्वालीफायर 1 और फाइनल दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। बता दें कि आईपीएल 2025 नीलामी में ऋषभ पंत ने महफिल लूटी। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में लिया।
ये भी पढ़ें: IPL Mega Auction में हुई श्रेयस अय्यर की चांदी, IPL में बने दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी; पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मिचेल स्टार्क # आईपीएल 2024