'धीमी गेंदबाजी कर रहे',यशस्वी जायसवाल के कमेंट पर मिचेल स्टार्क ने किया रिएक्ट

'धीमी गेंदबाजी कर रहे',यशस्वी जायसवाल के कमेंट पर मिचेल स्टार्क ने किया रिएक्ट

12 days ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल के उस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें भारतीय बल्लेबाज ने उनकी गेंदबाजी की रफ्तार पर सवाल उठाए थे। यशस्वी ने पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टार्क को गेंदबाजी करने के दौरान कहा था कि वह काफी धीमी गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से हराया था।

मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ''मैंने उसे 'धीमी गेंदबाज कर रहे हो' कहते हुए नहीं सुना। मैं आज-कल लोगों को कुछ नहीं कहता। उसने फ्लिक शॉट खेला और फिर मैंने वही गेंद डाली और उसने वह डिफेंड किया। मैंने कहा कि फ्लिक शॉट कहां है और वह हंसने लगा और हमने उसे वही छोड़ दिया।''

उन्होंने आगे कहा, ''वह भारत के लिए बहुत सारा क्रिकेट खेलेंगे और बहुत सफल होंगे। निश्चित रूप से उसने दूसरी पारी में बहुत ही अच्छा खेला। हमने उसे पहली पारी में सस्ते में आउट कर दिया था लेकिन उसने दूसरी पारी में अच्छा सामंजस्य बिठाया और शानदार पारी खेली। इसलिए इसका पूरा श्रेय उसे जाता है। वह दुनिया भर के निडर युवा क्रिकेटरों की नई पीढ़ी में से एक है।''

शुभमन गिल भी अंगूठे की चोट से उबर कर इस मैच में वापसी करेंगे। रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि टीम हित में वह अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेंगे। रोहित ने कहा,‘‘हम परिणाम चाहते हैं, हम सफल होना चाहते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। मैं घर में उनकी बल्लेबाजी देख रहा था। राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार रहा। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का हकदार है।’’

ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: हैरी ब्रूक की सेंचुरी ने बचाया इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के कहर से, 280 पर सिमटी इंग्लिश पारी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शुभमनगिल     # मिचेलस्टार्क     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More