मिचेल स्टार्क ने जताई नराजगी, ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो बार टी20 वर्ल्ड कप मैच से किया बाहर

मिचेल स्टार्क ने जताई नराजगी, ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो बार टी20 वर्ल्ड कप मैच से किया बाहर

2 months ago | 21 Views

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सुपर आठ चरण के मैच में बाहर रखे जाने पर नाराजगी जताई है।टी20 वर्ल्ड कप 2021 की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफगानिस्तान के हाथों 21 रन से उलटफेर का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। उनके ग्रुप से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने नॉकआउट स्टेज में कदम रखा था।

बाबर आजम पर भड़के शाहिद अफरीदी, कप्तानी पर उठाए सवाल; बोले- जितने मौके उन्हें मिले...

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्टार्क की जगह एश्टोन एगर को उतारा था लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सके। इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी स्टार्क को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम से बहार रखा गया था।

स्टार्क ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ‘‘टीम प्रबंधन ने मैच अप पर भरोसा किया क्योंकि पिछले मैच पर उस मैदान पर स्पिनर चल रहे थे। इसलिये एश्टोन को मौका दिया गया। उसने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की।’’

विराट कोहली या स्टीव स्मिथ नहीं, जेम्स एंडरसन ने इस भारतीय को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अफगानिस्तान ने स्पिन को बखूबी खेला और शायद हालात का आकलन हमसे बेहतर किया था। हमने कुछ गलतियां की जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।’’

स्टार्क ने इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के भी शेड्यूल पर सवाल उठाए। स्टार्क ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी नहीं है, टूर्नामेंट के दौरान कई टीमों के खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, ICC से BCCI कर सकती है ये मांग

उन्होंने टूर्नामेंट के शेड्यूल पर भी नाराजगी जताते हुए कहा, ‘‘ग्रुप चरण में हम इंग्लैंड से आगे थे और अचानक ही अलग ग्रुप में आ गए। हमें दो मैच दिन रात के मिले और तीसरा मैच दिन का था। हम सर्वश्रेष्ठ तैयारी नहीं कर सके। हमारी फ्लाइट में विलंब हो गया और होटल हवाई अड्डे से डेढ घंटा दूर था। अगले दिन सुबह मैच खेलना था।’’

ये भी पढ़ें: बाबर आजम पर भड़के शाहिद अफरीदी, कप्तानी पर उठाए सवाल; बोले- जितने मौके उन्हें मिले...

#     

trending

View More